आईपीएल 2022 मेगा-नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए दो नई टीमों के मैदान में होने से टॉप प्लेयर्स के लिए टीमों के बीच जद्दोजहद होना तय है। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना, आईपीएल के टॉप क्लास प्लेयर्स में से एक हैं। निश्चित तौर पर वह अपने करियर के अंतिम चरण में हैं। हालांकि, उन्होंने मेगा खुद का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है।
आज के इस लेख में, हम उन चार टीमों पर एक नज़र डालते हैं जो आईपीएल की 2022 मेगा-नीलामी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को टारगेट कर सकती हैं।
1.) लखनऊ सुपर जायंट्स:
लखनऊ सुपर जायंट्स उन फ्रेंचाइजी में से एक है जो आईपीएल 2022 की मेगा-नीलामी में सुरेश रैना को टारगेट बना सकती है। चूंकि, लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल का पुराना अनुभव है। ऐसे में, वह कुछ चर्चित प्लेयर्स को अपने साथ रखने का प्रयास करेगी।
सुरेश रैना एक ऐसा चेहरा हैं, जिनके नाम पर फैन फॉलोइंग बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा, रैना उत्तर प्रदेश से ही हैं। इसलिए भी लखनऊ उन्हें घर का प्लेयर समझते हुए ट्रेड करने की इच्छुक हो सकती है।
2.) चेन्नई सुपर किंग्स:
चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जो खिलाड़ियों के संपर्क से बाहर होने पर भी उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए समर्थन करने में विश्वास करती है। सुरेश रैना अभी 35 साल के हैं और उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। रैना चेन्नई के उन पूर्व प्लेयर्स में से एक हैं जिन्होंने हाल के वर्षों में सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
इसके अलावा, सीएसके का फैनबेस भी सुरेश रैना को अपना मनाता हैं। इसलिए, टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के साथ काफी भावनाएं जुड़ी होती हैं। यही कारण है कि, सीएसके मेगा नीलामी में सुरेश रैना को टारगेट कर सकती है।
3.) सनराइजर्स हैदराबाद:
सनराइजर्स हैदराबाद यह सुनिश्चित करेगा कि हाल के वर्षों के मध्य क्रम का मुद्दा उन्हें आगामी सीज़न में परेशान न करे। हालांकि, उनके पास श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को साइन करने की योजना होगी। लेकिन, उनकी नजर सुरेश रैना जैसे दिग्गजों पर भी हो सकती है।
रैना मध्य क्रम में अनुभव जोड़ते हैं और टीम को एक या दो मैच जीतने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, रैना पार्ट गेंदबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सुरेश रैना हैदराबाद के निशाने पर हो सकते हैं।
4.) अहमदाबाद फ्रेंचाइजी:
आईपीएल 2016 और 2017 में आईपीएल में जुड़ी गुजरात लॉयंस ने अपनी कप्तानी का भार सुरेश रैना को सौंपा था। इसलिए, राज्य के कुछ क्रिकेट प्रशंसक रैना के साथ अपनी फ्रेंचाइजी को जोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कहानी उस खिलाड़ी की जो आईपीएल 2014 में रहा अनसोल्ड और अब बना फ्रेंचाइजी का कप्तान
चूंकि, अहमदाबाद को अपनी नई टीम बिल्ड-अप करनी है। इसलिए भी ऐसा माना जा रहा है कि रैना जैसे अनुभवी प्लेयर फ्रेंचाइजी के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। इसके अलावा, बाएं हाथ के प्लेयर के रूप में खेलने वाले रैना पर आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन की भी नजर हो सकती है।