आईपीएल 2022 में कई भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। ये सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बनाना चाह रहे है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से श्रीलंका और नामीबिया के बीच मैच के साथ शुरू होगी। वहीं टूर्नमेंट का फाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा।
इस वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने के लिए कई भारतीय खिलाड़ी अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। तो आज हम आपको उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्हें भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में शामिल कर सकता हैं।
1. दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। कोलकाता ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। वहीं मेगा नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 5.50 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। बैंगलोर की टीम ने उन्हें इस सीजन में फिनिशर की भूमिका दी और वो इस भूमिका को शानदार तरीके से निभा रहे है।
कार्तिक ने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले है और 209.57 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 197 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए कई क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि उन्हें इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बना सकते हैं।
2. कुलदीप यादव
कुलदीप यादव 2014 से लेकर 2021 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि इस दौरान कोलकाता की तरफ से उन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। वो ज्यादातर समय बेंच पर ही बैठे रहे। वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2 करोड़ में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
दिल्ली की टीम उनका अच्छे से इस्तेमाल कर रही है। कुलदीप इस सीजन में अच्छी लय में दिखाई दे रहे है। इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले है और 8.24 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 विकेट लिए है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम में मौका दे सकता हैं।
3. टी नटराजन
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू किया था। उस सीजन में उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 8.02 के इकॉनमी रेट से 16 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। इसी कारण उन्हें भारतीय टीम में बना ली थी। वहीं आईपीएल 2021 में चोट लगने के कारण वो मैच ही खेल पाए थे।
इसी वजह से वो 2021 के टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। नटराजन को आईपीएल 2022 में हैदराबाद ने 4 करोड़ में दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया था। वो इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। इस सीजन में उन्होंने 5 मैच खेले है और 8.50 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 विकेट अपने नाम किये है।