रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार और लंबा होता जा रहा है। आईपीएल 2022 में वो प्लेऑफ से आगे नहीं बढ़ सके थे। वो अब आईपीएल 2023 में ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेंगे।
आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2023 की नीलामी में अच्छा काम किया क्योंकि उन्होंने रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह और सोनू यादव को अपने साथ जोड़ा। चूंकि आईपीएल अब कुछ ही महीने दूर है, तो हम आपको उन 3 आरसीबी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें आईपीएल 2023 में खेलने का मौका नहीं मिल सकता है।
3. अनुज रावत
अनुज रावत (Anuj Rawat) को आईपीएल 2022 में आरसीबी ने अच्छी कीमत पर अपने साथ जोड़ा था। फ्रेंचाइजी ने उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की थी उन्होंने वैसा नहीं किया। उन्होंने पिछले साल फ्रेंचाइजी के लिए कुछ मैच खेले लेकिन वो उन मौकों को भुनाने में नाकाम रहे।
हालांकि आईपीएल 2023 के लिए उन्हें अपने साथ बरकरार रखा है। वहीं टीम में क्वॉलिटी वाले युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ, रावत को पूरे सीजन के लिए बेंच पर बैठे रहना पड़ सकता हैं।
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 10 मैच खेले है और 108.4 के स्ट्राइक रेट की मदद से 129 रन ही अपने खाते में जोड़ पाने में सफल हुए है। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में सफल हुए है। वहीं आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 66 रन है।
2. डेविड विली
आरसीबी के एक अन्य खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2023 में खेलने का मौका नहीं मिल सकता है, वे डेविड विली(David Willey) हैं। फ्रेंचाइजी के पावर-पैक ऑल-राउंड विभाग के कारण इंग्लिश ऑलराउंडर को प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिल सकता हैं। साथ ही केवल चार विदेशी खिलाड़ियों को अनुमति दी जा रही है, यह कहना उचित होगा कि विली को पूरे सीजन के लिए बाहर बैठना पड़ सकता हैं।
कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। बाएं हाथ के गेंदबाजी ऑलराउंडर विली के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 7 मैच खेले है और 7.95 के इकॉनमी रेट की मदद से 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं उन्हें मात्र 2 पारियों में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 18 रन ही बनाये है।
1. फिन एलन
फिन एलन (Finn Allen) एक ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें शायद आईपीएल 2023 में खेलने का मौका न मिले। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा और अब रीस टॉपले जैसे क्वॉलिटी वाले विदेशी खिलाड़ी हैं, यह कहना सही है कि एलन को मौका नहीं मिल सकता है।
फ्रेंचाइजी के टॉप आर्डर पैक होने के साथ, कीवी बल्लेबाज के लिए कोई जगह नहीं होगी और वह आईपीएल 2023 में नहीं खेलने वाले सबसे अशुभ खिलाड़ी हो सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज एलन के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 85 मैच खेले है और 171.65 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 2319 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 16 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 101 रन है।