क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन
बल्लेबाजी की श्रेष्ठता के इस दौर में किसी भी गेंदबाज का लोकप्रिय होना बेहद दुष्कर कार्य है। क्योंकि, क्रिकेट के बदलते स्वरूप, बेहतरीन बल्लों के साथ ही पावर प्ले और टी-20 क्रिकेट के आने के बाद बल्लेबाज प्रमुख रूप से हावी रहे हैं। हालांकि, बल्लेबाजों के अनुरूप ही गेंदबाजों ने भी अपनी क्षमता में विकास किया है। जिसमें, यॉर्कर, स्लोवर, नकल, कटर, जैसी तकनीकों के साथ ही गेंदबाजी एक्शन में भी बदलाव किया है। जिसके बल पर गेंदबाज में मैच में निर्णायक भूमिका अदा करते हुए दिखाई देते हैं।
आज हम गेंदबाज़ों की बात तो कर रहे हैं लेकिन अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की नही बल्कि उन गेंदबाजों की जिन्हें अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन के लिए पूरी दुनिया में पहचान मिली है।
बहरहाल, आइए एक नजर डालते हैं उन गेंदबाजों पर जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अब तक की सबसे अपरंपरागत गेंदबाजी एक्शन से दुनिया में नाम कमाया है।
1.) अब्दुल कादिर:
अपने समय के दुर्लभ लेग स्पिनरों में से एक, पाकिस्तानी दिग्गज, अब्दुल कादिर ने अपनी अलग बॉलिंग एक्शन से बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा था। एक जमाने में इस पाकिस्तानी गेंदबाज की टॉप स्पिन बेहद खतरनाक हुआ करती थी। कई बड़े और दिग्गज कहे जाने वाले बल्लेबाजों को भी कादिर की गेंदें खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं यह भी कहा जाता है कि कादिर दो तरह की गुगली फेंक सकते थे।
पाकिस्तान के इस दिग्गज लेग स्पिनर को उनकी गेंदबाजी एक्शन के कारण डांसिग बॉलर और उनकी गेंदबाजी एक्शन को डांसिंग एक्शन कहा जाता था। अब्दुल कादिर अपने गेंदबाजी एक्शन की शुरुआत में थोड़ा डिप से करते थे और फिर वाइड-एंगल से क्रीज पर आते थे। फिर एक अच्छे ऊँचे कोण से खतरनाक रिलीज़ पर करते थे। जिसके कारण बल्लेबाज उनकी गेंदों को नही समझ पाते थे।
2.) कॉलिन क्रॉफ्ट:
यदि, सामान्य गेंदबाजी एक्शन की बात करें तो कोई भी गेंदबाज स्टंप्स के काफी दूर से दौड़ते हुए गेंदबाजी करते हैं। इस दौरान बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों एक दूसरे को स्पष्ट तौर पर दिख रहे होते हैं। और, सीधे एंगल से गेंदबाजी करते हैं।
हालाँकि, कैरीबियाई गेंदबाज कॉलिन क्रॉफ्ट एकदम अलग थे। क्योंकि, वह अंपायर के पीछे से दौड़ना शुरू करते थे। और फिर, अचानक से स्टंप के पास पहुंचते हुए गेंद को रिलीज करते थे। कई बार यह रिलीज स्टम्प बॉक्स के कोने से भी होता था। जोकि बल्लेबाजों के लिए एक अलग ही एंगल से गेंदबाजी कोण होता था। जिस कारण बल्लेबाज उन्हें खेलने में परेशानी महसूस करते थे।
3.) सोहेल तनवीर:
अनोखे या अपरम्परागत गेंदबाजी एक्शन वाले गेंदबाजों की सूची में सोहेल तनवीर दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। तनवीर ने साल 2007 के पहले टी-20 विश्व कप में न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया था। वह आईपीएल के शुरुआती संस्करण में भी बेहद कुशल साबित हुए, थे। और, टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेकर पर्पल कैप भी अपने नाम की थी।
आईपीएल में पर्पल कैप हासिल करना कोई सामान्य बात नही है। क्योंकि इस लीग में दुनिया के महानतम प्लेयर्स से सामना होता है। हालांकि, तनवीर के लिए यह सामान्य बात रही है क्योंकि वह उस समय बेहद घातक गेंदबाजी कर रहे थे।
वास्तव में, सोहेल तनवीर को उनकी लंबाई का लाभ मिल रहा था। उनकी लंबाई 6’5 थी, जोकि किसी भी सामान्य गेंदबाज से कहीं अधिक है। अन्य गेंदबाज जिस ऊँचाई से गेंद को रिलीज करते थे। उससे कहीं अधिक ऊंचाई से तनवीर का रिजील होता था। इतना ही नही, जब वह क्रीज के नज़दीक होते थे। तब छलांग लगाते हुए गेंद को रिलीज करते थे जो कि उन्हें एक्स्ट्रा हाइट के अलावा शानदार एंगल भी प्रदान कर रहा था।
4.) माइक प्रॉक्टर:
अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज माइक प्रॉक्टर की गेंदबाजी शैली वास्तव में, ऐसे थी जिसे आपने देखना तो छोड़िए कल्पना भी नही की होगी। वास्तव में, प्रॉक्टर की गेंदबाजी देखना एक नृत्य (डांस) देखने के जैसा था। हालांकि, जब गेंदबाजी एक्शन की बात की जाती है तो उनके बारे में बहुत कम चर्चाएं की जातीं हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण उनका छोटा क्रिकेट करियर है।
माइक क्रॉप्टर ने अफ्रीका की ओर से मात्र 7 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच ही खेले हैं। जिसमें उन्होंने 2.44 की इकॉनमी और 15 क औसत से 41 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, इतने बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़ों के बाद वह अपना करियर लंबा नही खींच सके।
5.) पॉल एडम्स:
पॉल एडम्स दुनिया के उन गेंदबाजों में से एक हैं जिनके यह कहा जा सकता है कि वह एक अजीबोगरीब एक्शन वाले गेंदबाज थे। वास्तव में, जिसने भी पॉल एडम्स की गेंदबाजी है उसने निश्चित ही एक बार ऐसा करने का प्रयास अवश्य ही किया है। लेकिन, कितने लोग सफल हुए हैं यह तो आपको तभी पता चल पाएगा जब आप भी इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज का एक्शन को दोहराने का प्रयास करेंगे।
पॉल एडम्स का गेंदबाजी एक्शन आश्चर्य से भरा हुआ था। वह आश्चर्यजनक रूप से बल्लेबाज के बजाय पिच की ओर देखते हुए अपने मुड़े हुए सिर के पास से हाथ घुमाते हुए और गेंद को रिलीज करते थे। उनकी इस गेंदबाजी एक्शन ने न केवल दुनिया को स्तब्ध कर दिया बल्कि कई लोग इसे देखकर अपनी हंसी भी नही रोक पाए।
अपने इस अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन के साथ, दक्षिण अफ्रीका के इस चाइनामैन स्पिनर ने 134 विकेट हासिल किए। हालांकि, एडम्स कुछ और साल गेंदबाजी कर सकते थे। लेकिन, लगातार चोटों के कारण उन्हें क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा।