FeatureIPL

ये तीन खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को कर सकते हैं रिप्लेस

Share The Post

आईपीएल 2022 में लगातार दो जीत हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कल रात 8 विकेट से जीत हासिल की थी। इस दौरान स्टार स्पिनर वाशिंगटन सुंदर दाएं हाथ में चोट लगने के कारण करीब दो सप्ताह के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। सुंदर को गुजरात की पारी के दौरान चोट लग गई थी और इस कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। सुंदर केवल तीन ही ओवर डाल पाए थे और मैदान से बाहर निकल गए। उनकी जगह एडेन मार्करम ने उनके स्पैल का चौथा ओवर डाला।

हैदराबाद टीम के हेड कोच टॉम मूडी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, वाशिंगटन सुंदर के दाहिने हाथ में चोट लग गयी है। हम अगले दो-तीन दिनों तक इस पर नजर रखेंगे और उम्मीद कर रहे है कि यह एक बड़ा झटका नहीं होगा। मेरा मानना है कि उन्हें ठीक होने में शायद एक या दो सप्ताह का समय लग जाएगा। तो आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो उन्हें एसआरएच की प्लेइंग इलेवन में शामिल रिप्लेस कर सकते हैं।

Advertisement

1. श्रेयस गोपाल

श्रेयस गोपाल को मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 75 लाख में खरीदा था। अब जब वाशिंगटन सुंदर को चोट लग गयी है तो स्पिनर गोपाल को हैदराबाद अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती हैं। उन्हें पावरप्ले और मिडिल ओवरों में गेंदबाजी करने का अनुभव है।

वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं। उन्हें आईपीएल में खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। उन्होंने अभी तक 48 मैच खेले है और 8.04 के इकॉनमी रेट की मदद से 48 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट लेना है।

Advertisement

2. जगदीश सुचित

वाशिंगटन सुंदर को रिप्लेस करने वालों की लिस्ट में स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज जगदीश सुचित भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो पिछले सीजन में भी हैदराबाद टीम का हिस्सा था। हालांकि उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे। हैदराबाद ने उन्हें दोबारा उनके बेस प्राइस 20 लाख में उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया था।

सुचित आईपीएल में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 16 मैच खेले है और 8.88 के इकॉनमी रेट की मदद से 12 विकेट लिए है।

Advertisement

3. अब्दुल समद

जम्मू & कश्मीर के इस बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने 2020 में अपनी टीम में शामिल किया था। समद बड़ी-बड़ी हिट करने के लिए जानें जाते हैं। उन्होंने इसकी झलक भी दिखाई है। वो जरुरत पड़ने पर टीम के लिए गेंदबाजी कर सकते हैं। इस वजह से वो भी वाशिंगटन को रिप्लेस कर सकते हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिटेन कर लिया था।

इस सीजन में उन्होंने शुरूआती 2 मैच भी खेले थे लेकिन बाद में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अब वाशिंगटन सुंदर चोटिल है तो उन्हें एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिल सकता हैं। समद के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 25 मैच खेले है 142.14 के स्ट्राइक रेट की मदद से 226 रन बनाये है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button