
आईपीएल 2022, 26 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के साथ शुरू होगा। जहां चेन्नई टीम की कमान रविंद्र जडेजा के कंधों पर होगी और कोलकाता टीम की कमान श्रेयस अय्यर करेंगे। वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में टीमों ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर एक संतुलित टीम बनाने की कोशिश की है।
वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें मेगा नीलामी में खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई जबकि वो पिछले सीजन में खेलते हुए दिखाई दिए थे। इनमें से कुछ खिलाड़ी इस साल के आईपीएल में कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे है है जो पिछले साल किसी आईपीएल टीम का हिस्सा थे लेकिन इस साल कमेंट्री करेंगे।
1. सुरेश रैना
सुरेश रैना मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर है। वो चेन्नई के लिए 2008 से 2015 तक खेले थे। इसके बाद चेन्नई पर जब 2 साल का बैन लग गया था तब वो गुजरात लायंस की टीम ने शामिल हो गए थे और उनकी टीम की कमान भी संभाली थी। इसके बाद 2018 में चेन्नई में दोबारा शामिल हो गए और 2021 तक इसी टीम की ओर से खेलते रहे।
सुरेश रैना के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 205 मैच खेले है और 136.73 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5528 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 39 अर्धशतक निकले है। इस बार उन्हें हिंदी में कमेंट्री करते हुए देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है।
2. हरभजन सिंह
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। वहीं पिछले साल दिसंबर में उन्होंने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास ले लिया था। भज्जी को 2021 में सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला था। जिसमें वो विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके थे।
हरभजन सिंह आईपीएल में 2008 से लेकर 2017 तक मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे और उसके बाद 2018 से लेकर 2020 तक चेन्नई टीम का हिस्सा थे। हालांकि 2020 में उन्होंने कोरोना के चलते अपना नाम वापस ले लिया था। भज्जी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 163 मैच खेले है और 7.07 के इकॉनमी रेट की मदद से 150 विकेट लिए है।
3. पीयूष चावला
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में पीयूष चावला चौथे स्थान पर मौजूद है। उन्होंने आईपीएल में 165 मैच खेले है और 7.88 के इकॉनमी रेट से 157 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वो पिछले साल मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। य
यह स्पिनर इस लीग में पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुका हैं। पिछले सीजन में मुंबई की तरफ से उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 38 रन खर्चते हुए 1 बल्लेबाज को आउट किया था। वहीं इस साल वो कमेंट्री करते हुए दिखाई देने वाले है। अब वो अपनी कमेंट्री से फैंस को कितना लुभा पाते है यह देखना दिलचस्प रहेगा।
4. धवल कुलकर्णी
तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। वो पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे और उन्हें सिर्फ एक मैच देखने को मिला था जिसमें वो एक भी विकेट नहीं ले सके थे। आईपीएल में वो मुंबई के अलावा राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस की ओर से भी खेल चुके हैं।
धवल कुलकर्णी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 92 मैच खेले है और 8.31 के इकॉनमी रेट की मदद से 86 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाब रहे है। इस साल यह तेज गेंदबाज कमेंटेटर की भूमिका में दिखाई देगा।