बीसीसीआई के नियमानुसार किसी भी आईपीएल टीम में कम से कम 16 और अधिकतम 27 खिलाड़ी हो सकते हैं। हालांकि, आमतौर पर एक टीम में लगभग 20-22 खिलाड़ी होते हैं। लेकिन, सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाना संभव नही है। खासतौर से अनकैप्ड और कुछ विदेशी खिलाड़ियों को जगह नही मिल पाती है।
चूंकि, आईपीएल में चार विदेशी प्लेयर्स का नियम निश्चित है, ऐसे में इससे अधिक खिलाड़ियों को मौका दिया जाना संभव नही हो पाता है। जबकि, अन्य खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण अनकैप्ड खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल नही किया जाता है।
आज के इस लेख में, हम ऐसे ही खिलड़ियों पर नज़र डालेंगे जिन्हें आप नही जानते होंगे कि वे आईपीएल में कभी शामिल थे या नही। लेकिन, ये खिलाड़ी न केवल आईपीएल का हिस्सा थे बल्कि आईपीएल विजेता टीम में भी शामिल थे।
1.) कामरान अकमल:
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल आईपीएल के पहले सीज़न का हिस्सा थे। कामरान अकमल को राजस्थान रॉयल्स ने साइन किया था। कामरान अकमल ने उस सीजन ने एक अर्धशतक के साथ कुल 128 रन बनाए थे। तथा राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग भी की थी। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के पहले संस्करण की विजेता फ्रेंचाइजी थी। इस प्रकार अकमल आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा थे।
पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी-20 खेलने वाले कामरान अकमल को खराब विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में भी खराब प्रदर्शन करने के कारण पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, वह अब भी कुछ छोटी टी-20 लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं।
2.) यूनिस खान:
यूनिस खान उन लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें आप शायद नहीं जानते होंगे कि कभी आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा थे। पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर यूनिस खान ने अपने देश की ओर से खेलते हुए 17000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। साथ ही पाकिस्तान की कप्तानी भी की है।
आईपीएल के पहले संस्करण यानि आईपीएल-2008 में, यूनिस खान राजस्थान रॉयल्स की खिताब विजेता टीम का हिस्सा थे। हालांकि, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की जीत में बड़ी भूमिका नहीं रही। और उन्हें, सिर्फ एक मैच में ही खेलने का मौका मिला था। जिसमें वह मात्र तीन रन ही बना पाए थे।
3.) जस्टिन लैंगर:
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर को एक टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता था। लेकिन, आईपीएल-2008 की नीलामी में, राजस्थान रॉयल्स ने लैंगर को उनके बेस प्राइस पर ट्रेड किया था। हालाँकि, वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक भी मैच नही खेल सके थे क्योंकि उनके पास एक काउंटी असाइनमेंट था।
लैंगर इस समय ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच हैं। अपने क्रिकेट करियर के दौरान लैंगर ने अपनी टीम के किए 105 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने, सात हजार से अधिक रन बनाए थे।बीते कुछ वर्षों में, ऑस्ट्रेलिया के कोच के रूप में उनका कार्यकाल उतार-चढ़ाव से गुजरा है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड अभी भी उनका समर्थन कर रहा है।
4.) हेमंग बदानी:
हेमंत बदानी को आईपीएल-2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने साइन किया था। साल 2000 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले हेमंत बदानी ने कुल 4 टेस्ट मैच और 40 वनडे मैच खेले हैं। जिनमें उनका क्रिकेट करियर कुछ खास नही था।
आईपीएल की बात करें तो, हेमंत को चेन्नई सुपरकिंग्स ने साइन तो कर लिया था। लेकिन, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नही मिला। चूंकि, आईपीएल-2010 में हेमंत बदानी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने साइन किया था। और, उस सीजन चेन्नई ने ही आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया था।
5.) उन्मुक्त चंद:
उन्मुक्त चंद आईपीएल में सफल नही हो सके। और अंततः, वह क्रिकेट से सन्यास का ऐलान करते हुए अब यूएसए जा चुके हैं। हालाँकि, उन्मुक्त चंद उन खिलाड़ियों की सूची का हिस्सा हैं जिन्हें आप शायद नहीं जानते होंगे कि वे कभी आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्मुक्त चंद आईपीएल-2015 में,ट्रॉफी जीतने वाली फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्होंने उस सीजन कुल 6 मैच खेले थे जिनमें उन्होंने मात्र 102 रन ही बनाए थे।