आईपीएल 2022 मार्च के आखिरी हफ्ते से शुरू हो सकता है। वहीं सभी 10 टीमों ने 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित हुई मेगा नीलामी में अपने-अपने स्क्वॉड पूरे कर लिए है। आईपीएल 2022 में 10 टीमें हैं और वहीं सभी टीमों ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को अपना कोच बनाया है। आईपीएल 2022 काफी बड़ा होगा इसलिए कोच बड़ी भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे क्योंकि दो नयी टीमों के आने से मैचों की संख्या में इजाफा हुआ है। तो आज हम आपको आईपीएल 2022 की सभी 10 टीमों के हेड कोच के बारे में बताने जा रहे है।
1. गुजरात टाइटन्स- आशीष नेहरा
नई टीम गुजरात टाइटंस ने 2011 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी आशीष नेहरा को अपना हेड कोच बनाया है। इससे पहले आईपीएल में नेहरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।
2. लखनऊ सुपर जायंट्स- एंडी फ्लावर
वहीं दूसरी नयी टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2022 में जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंडी फ्लावर को अपनी टीम का हेड कोच बनाया है। इसके अलावा वो पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस और कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स के भी हेड कोच है।
3. चेन्नई सुपर किंग्स- स्टीफन फ्लेमिंग
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को ही अपना हेड कोच बनाये रखा है। वो इसके अलावा बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के भी हेड कोच रह चुके हैं।
4. मुंबई इंडियंस- महेला जयवर्धने
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 15वें सीजन के लिए श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को अपना मुख्य कोच बनाए रखा है। वो 2017 से मुंबई के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालते हुए आ रहे है।
5. दिल्ली कैपिटल्स- रिकी पोंटिंग
आईपीएल 2020 की रनरअप दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच की जिम्मेदारी रिकी पोंटिंग 2018 से कर रहे है और इस साल के आईपीएल में भी वही हेड कोच रहेंगे। इससे पहले पोंटिंग 2014 से लेकर 2106 तक मुंबई इंडियंस के भी हेड कोच रह चुके हैं।
6. कोलकाता नाइट राइडर्स- ब्रेंडन मैकुलम
पिछले साल के आईपीएल की रनरअप कोलकाता नाइट राइडर्स ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को अपना हेड कोच बनाये रखा है। वो 2019 में कोलकाता के हेड कोच बने थे।
7. पंजाब किंग्स- अनिल कुंबले
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं। पंजाब ने उन्हें 2019 में टीम का हेड कोच बनाया था। इसके अलावा कुंबले हेड कोच के रूप में भारतीय टीम के लिए भी काम कर चुके हैं।
8. राजस्थान रॉयल्स के पास आईपीएल 2022 में असिस्टेंट कोच हैं लेकिन कोई हेड कोच नहीं है
राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक आईपीएल 2022 के लिए अपने हेड कोच की घोषणा नहीं की है। उनके पास असिस्टेंट कोच हैं, लेकिन उन्होंने पिछले साल हेड कोच के रूप मर एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स के हटने के बाद से उनका रिप्लेसमेंट नहीं ढूँढा है।
9. सनराइजर्स हैदराबाद- टॉम मूडी
पिछले आईपीएल में टीम अंकतालिका में निचले पायदान पर मौजूद थी इस वजह से टीम ने आईपीएल 2022 के लिए ट्रेवर बेलिस की जगह टॉम मूडी को अपना हेड कोच बनाया है। इससे पहले भी मूडी हैदराबाद को 2013 से लेकर 2019 तक कोचिंग दे चुके हैं।
10. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- संजय बंगार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुरुआत में संजय बांगर को बैटिंग कंसल्टेंट के रूप में साइन किया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने बांगर को आईपीएल 2022 से पहले टीम का हेड कोच बना दिया है। इसके अलावा वो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स ) के भी हेड कोच रह चुके हैं।