Feature

इंटरनेशनल क्रिकेट में मिताली राज की टॉप 3 पारियों के बारे में जानिये

Share The Post

भारतीय दिग्गज मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मट्स से संन्यास की घोषणा कल कर दी थी। राज ने नेशनल टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।

39 वर्षीय मिताली ने वनडे में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम 43.68 की औसत से 699 रन दर्ज है। वहीं टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो मिताली राज ने 37.52 की औसत से 2364 रन बनाये है। इसके अलावा उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 155मैचों में भारत की कप्तानी की है।

Advertisement

राज, जिन्होंने सचमुच भारत में महिला क्रिकेट को नया रूप दिया। उनकी कप्तानी में भारत दो बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा। इस दिग्गज महिला क्रिकेटर के नाम 10,868 इंटरनेशनल दर्ज है। मिताली की गिनती दुनिया की बेहतरीन महिला क्रिकेटरों में की जाती हैं। राज अब एक नई पारी खेलने के लिए तैयार है। तो आज हम आपको उनके करियर की तीन बेस्ट पारियों के बारे में बताने जा रहे है।

1. 214 बनाम इंग्लैंड (टेस्ट)

किसने सोचा होगा कि एक 19 साल की भारतीय लड़की टेस्ट में इंग्लैंड के सामने ऐसा प्रदर्शन करके दिखाएगी। मिताली राज ने ऐसा किया! उन्होंने ऐसे कई काम किए हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता।

Advertisement

2002 में इंग्लैंड के भारत दौरे का दूसरा टेस्ट था। इस मैच में भारतीय कप्तान अंजुम चोपड़ा ने टॉस जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। झूलन गोस्वामी ने तब अपने साथी तेज गेंदबाजों के साथ मिलकर इंग्लैंड के टॉप आर्डर को बिखेर दिया। इंग्लैंड के लोअर मिडिल आर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया जिस वजह से टीम 329 रन बना पायी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन लौरा न्यूटन ने बनाये। उन्होंने 98 रनों की पारी खेली। भारत के लिए नीतू डेविड ने 4 विकेट लिए।

बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छे नहीं रही।चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने मिताली ने काउंटी ग्राउंड, टाउनटन ने 407 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 214 रन बनाए। उस पारी में इंग्लैंड के 9 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की थी। यह मैच ड्रा हो गया था।

Advertisement

2. 114* बनाम आयरलैंड (वनडे)

भारतीय महिलाओं ने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ शेड्यूल वनडे के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। आयरलैंड की कप्तान मिरियम ग्रीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रेशमा गांधी ने डेब्यू करने वाली मिताली राज के साथ मिलकर भारतीय पारी की शुरुआत की। गांधी और राज ने नाबाद शतक बनाया और इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित किया।

भारत ने एक विकेट नहीं खोया और 258 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा। आयरलैंड ने जवाब में भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और 50 ओवर तक बल्लेबाजी करने के बाद 9 विकेट खोकर 97 रन ही बना पाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट पूर्णिमा राव ने लिए।

Advertisement

3. 75* बनाम इंग्लैंड (वनडे)

2021 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान मिताली ने यह पारी खेली थी। यह दौरे का तीसरा वनडे मैच था और कप्तान राज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने पहले ही सीरीज जीत ली थी और भारत यह मैच अपने सम्मान के लिए खेल रहा था। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 219 के स्कोर पर रोक दिया।

जवाब में, भारत ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। राज ने 86 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली। उसने उस पारी में 8 चौके लगाए और भारतीय टीम को जीत दिला दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button