श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जानिये
रोहित शर्मा को फुल टाइम के लिए भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया गया है। वहीं टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे। बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर चुकी हैं। पहला मैच 4 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा और यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। तो आज हम आपको श्रीलंका के खिलाफ भारत की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे है।
सलामी बल्लेबाज- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल
रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते है क्योंकि मयंक ने घर में खेले गए आखिरी मैच में शतक जड़ा था। इसके अलावा वो भी वह स्पिन गेंदबाजी को अच्छे से खेलते है। वही रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
रोहित ने अभी तक 43 टेस्ट मैच खेले है और 46.87 की औसत के साथ 3047 रन अपने नाम किये है। वहीं मयंक अग्रवाल की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 19 टेस्ट मैच खेले है और 43.3 की औसत के साथ 1429 रन बनाये है।
मिडिल आर्डर- शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/हनुमा विहारी और ऋषभ पंत
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने के कारण टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस वजह से काफी लंबे समय बाद मिडिल आर्डर में नये बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई देंगे। तीसरे नंबर पर गिल खेलते हुए दिखाई दे सकते है। वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली खेलेंगे।
उसके बाद श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी में से कोई एक मिडिल आर्डर में खेलता हुआ दिखाई दे सकता है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वहीं इनके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते हुए दिखाई देंगे। पंत इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है जिसका भारतीय टीम को काफी फायदा होगा।
ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा चोट से वापसी कर रहे हैं और अगर आर अश्विन अनफिट होते हैं तो वह भारत के प्रमुख स्पिनर होंगे। इसके अलावा वो बल्ले से भी टीम में अपना योगदान देते है। जडेजा ने अभी तक 57 टेस्ट मैच खेले है और 33.77 की औसत से 2195 रन बनाये है और गेंदबाजी में उन्होंने 24.85 232 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
गेंदबाज- रविचंद्रन अश्विन/जयंत यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज/ मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह
यदि अश्विन फिट होते है तो वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे और यदि वे फिट नहीं होते है तो जयंत यादव उनकी जगह खेलते हुए दिखाई दे सकते है। इसके अलावा अक्षर पटेल इस समय चोट से उबर रहे है ऐसे में उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।
तेज गेंदबाजी को जसप्रीत बुमराह लीड करेंगे जो लंबे समय के बाद भारत में टेस्ट खेलेंगे। भारत के पास दूसरे स्थान के लिए कई विकल्प मौजूद है क्योंकि शमी और सिराज टेस्ट टीम का हिस्सा है और इन दोनों में से किसी एक को खेलने का मौका मिल सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि किस गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है क्योंकि दोनों ही गेंदबाज इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे है।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन– रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/जयंत यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज/ मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत का फुल स्क्वॉड टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, आर जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार , मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)