FeatureIPL

उन खिलाड़ियों की बेस्ट XI जो आईपीएल 2022 के लीग स्टेज में बेंच पर ही बैठे रहे

Share The Post

आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) के लीग राउंड के खत्म होने के बाद प्लेऑफ के मैच शुरू हो गए हैं। इस सीजन एक से एक जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले हैं। इस सीजन शामिल टीमों ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया, जिसमें कुछ खिलाड़ी हिट रहे तो कुछ के हाथ निराशा लगी।

आईपीएल के इस सीजन में इसी तरह से कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जो लीग राउंड में अपनी टीम के लिए एक भी मैच खेलने का मौका हासिल नहीं कर सके। ये खिलाड़ी केवल बेंच पर ही बैठे रहे।

Advertisement

इन बैंच पर बैठे सभी खिलाड़ियों की बात करें तो इन्हें मिलाकर एक मजबूत टीम तैयार की जा सकती है। इस आर्टिकल में हम बेंच पर बैठे ऐसे ही खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ XI आपके लिए लेकर आये हैं।

आईपीएल 2022 में लीग स्टेज के दौरान एक भी मैच न खेलने वाले खिलाड़ियों की बेस्ट XI

# ओपनर्स – फिन एलन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) को बेंच पर बैठने वाली आईपीएल 2022 XI में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है

आईपीएल के इस सीजन में न्यूजीलैंड के फिन एलन को आरसीबी ने खरीदा जरूर, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया। इस युवा खिलाड़ी को आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।

Advertisement

एलन के जोड़ीदार के रूप में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को जगह दी जा सकती है, जो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं।

गुरबाज और फिन एलन दोनों ही काफी आक्रमक बल्लेबाज हैं, ऐसे में ये दोनों ही इस टीम में ओपनिंग के लिए पूरी तरह से फिट होते हैं।

Advertisement

# मिडिल ऑर्डर- यश ढुल, ग्लेन फिलिप्स और गुरकीरत सिंह मान भी हमारी आईपीएल XI का हिस्सा हैं

आईपीएल के इस सीजन में भारत के अंडर-19 विनिंग कैप्टन यश ढुल को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा जरूर, लेकिन इस युवा बल्लेबाज को पूरे सीजन बाहर ही बैठाए रखा।

ढुल के बाद इस टीम में मध्यक्रम में उनके बाद नंबर चार पर ग्लेन फिलिप्स हो सकते हैं। ग्लेन फिलिप्स को इस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था, लेकिन उन्हें भी पूरे सीजन बाहर ही रहना पड़ा।

Advertisement

वहीं नंबर पांच पर भारतीय खिलाड़ी गुरकीरत सिंह मान को शामिल किया गया है। यह खिलाड़ी गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल है लेकिन लीग स्टेज में एक भी मुकाबला नहीं खेला था।

# ऑलराउंडर्स- मोहम्मद नबी (कप्तान) और चमिका करूणारत्ने

आईपीएल-15 के बैंच पर बैठे खिलाड़ियों में और भी बड़े नाम मौजूद हैं, जिसमें अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी का नाम भी रहा। मोहम्मद नबी को केकेआर ने खरीदा लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल सका। नबी को इस टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

Advertisement

चमिका करूणारत्ने को भी नबी की तरह केकेआर का हिस्सा थे लेकिन उन्हें भी कोई मैच खेलने का मौका ही नहीं मिल सका। ये दोनों ही खिलाड़ी हमारी XI में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।

गेंदबाज – शाहबाज नदीम, कर्ण शर्मा, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्जुन तेंदुलकर

इस पूरे सीजन अब तक बैंच पर बैठे गेंदबाजों की बात करें तो इसमें प्लेइंग इलेवन में हम स्पिनर्स में लखनऊ सुपरजॉयंट्स के शाहबाज नदीम और आरसीबी के कर्ण शर्मा को शामिल कर सकते हैं। इन दोनों ही स्पिन गेंदबाजों के अब तक इस सीजन बैंच पर ही बैठना पड़ा है।

Advertisement

इसके अलावा तेज गेंदबाजों में मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर और चेन्नई सुपर किंग्स के राजवर्धन हंगरगेकर को शामिल किया जा सकता है। राजवर्धन हंगरगेकर भारत की अंडर-19 टीम के स्टार खिलाड़ी रहे, लेकिन उन्हें इस सीजन सीएसके ने मौका ही नहीं दिया।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button