टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा आईसीसी रेटिंग हासिल करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
भले ही सभी का ध्यान आईपीएल पर हो, लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज पर क्रिकेट फैंस की नजरें बनी हुई थीं। इस सीरीज में अश्विन ने 850 रेटिंग अंक हासिल किये और आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हो गए। वहीं भारतीय टीम के सबसे ज्यादा रैंकिंग वाले बल्लेबाज कोहली फिसल कर काफी नीचे आ गए।
हर किसी को क्रिकेट का छोटा प्रारूप पसंद है, लेकिन क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में असली परीक्षा होती है, जिसमें पांच दिनों तक मुकाबला होता है। एक बल्लेबाज के रूप में अगर आप टेस्ट क्रिकेट में रन बनाते हैं तो आपको विरोधी से इज्जत मिलती है।
टेस्ट क्रिकेट में आपके धैर्य, शारिरिक मजबूती, मानसिकता और लगन की परीक्षा होती है। टेस्ट क्रिकेट खेलते समय आपको अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहना होता है और कुछ ही बल्लेबाज निरंतर इसे बरकरार रखने में कामयाब होते हैं। ऐसे कुछ बल्लेबाज हैं, जो अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के सामने भी बढ़िया खेलते हुए खूब रन बनाते हैं।
आइए एक नजर डालते हैं टेस्ट इतिहास में टॉप 5 ज्यादा रेटिंग प्वाइंट्स हासिल करने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर
5) रिकी पोंटिंग – 942
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा आईसीसी रेटिंग पाने वाले बल्लेबाजों में 942 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 2006 में यह रेटिंग हासिल की थी, जब वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और इस सीजन से पहले भी पोंटिंग ने खूब रन बनाए थे। पोंटिंग ने अपने करियर में 51.9 की औसत से 13,378 रन बनाए, जिसमें 41 शतक शामिल हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए न सिर्फ बेहतर बल्लेबाज बल्कि शानदार कप्तान भी रहे।
4) सर जैक हॉब्स – 942
रिकी पोंटिंग के समान अंक के बावजूद सर जैक हॉब्स इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं। हॉब्स ने 1911-12 के समय में शानदार प्रदर्शन के आधार पर यह रेटिंग हासिल की थी, जिसमें एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन शामिल है। वैसे सर जैक हॉब्स ने अपने करियर में 61 टेस्ट में 61.9 की औसत से 5410 रन बनाए जिसमें 15 शतक शामिल हैं। सर जैक हॉब्स को खेल के इतिहास में सर्वकालिक महान फर्स्ट क्लास क्रिकेटर के रूप में भी जाना जाता है।
3) सर लियोनार्ड हटन – 945
सर लियोनार्ड हटन ने 945 अंक हासिल किए थे जो कि रिकी पोंटिंग और सर जैक हॉब्स से तीन ज्यादा हैं। सर लियोनार्ड हटन ने अपने करियर के अंतिम समय में यह रेटिंग हासिल की थी। उन्होंने 1954-55 एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। सर लियोनार्ड हटन ने अपने करियर में 79 टेस्ट खेले और 19 शतकों की मदद से 6971 रन बनाए। सर लियोनार्ड हटन का 364 रन रिकॉर्ड करीब दो दशक तक रिकॉर्ड बना रहा। वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र इंग्लिश खिलाड़ी हैं।
2) सबसे ज्यादा आईसीसी टेस्ट रेटिंग वाले वर्तमान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ – 947
स्टीव स्मिथ आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वह अपनी बल्लेबाजी को अलग स्तर पर ले जा चुके हैं। उनकी निरंतरता का कोई सानी नहीं और विरोधी टीम के पास उन्हें आउट करने का कोई तरीका नहीं होता। अब तक स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 73 टेस्ट में 62.84 की औसत से 7227 रन बनाए हैं, जिसमें 26 शतक शामिल हैं। स्मिथ 947 रेटिंग पर 2017 में पहुंचे थे, जहां उनके लिए एशेज सीरीज सपने जैसी साबित हुई थी।
1) सबसे ज्यादा आईसीसी टेस्ट रेटिंग वाले बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन – 961
इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि सर डॉन ब्रैडमैन का नाम इस लिस्ट में टॉप पर होगा। सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट क्रिकेट में औसत 99.9 की रही। वह क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक सबसे महान बल्लेबाज माने जाते हैं। ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट में 29 शतकों की मदद से 6996 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 दोहरे शतक और दो तिहरे शतक भी जमाए। सर डॉन सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर 1948 में पहुंचे थे जब उन्होंने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट में 715 रन बनाए थे। इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल है और यही वजह है कि ब्रैडमैन सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं।