Feature

5 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 में जोस बटलर की जगह ले सकते हैं

Share The Post

आईपीएल (IPL) 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब बस एक महीने का समय बाकी है। टीमों ने दूसरे चरण के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। मगर इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए एक के बाद एक मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं, तो वहीं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया है। अब खबर है कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler)  भी आईपीएल के दूसरे चरण में भाग नहीं ले पाएंगे।

दरअसल, बटलर की पत्नी उनके बच्चे को जन्म देने वाली हैं, जिस कारण संभावना है कि बटलर अपनी पत्नी के साथ वक़्त बिताएंगे। इस बात में कोई दोराय नहीं कि बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के अहम सदस्य हैं। इस साल आईपीएल के पहले चरण के आखिरी मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक भी जड़ा था। राजस्थान की टीम बटलर की अनुपस्थिति में उनकी जगह पर किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहेगी।

Advertisement

इस आर्टिकल में हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं,  जिन्हें राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर की जगह टीम में शामिल कर सकती है।

5 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 में जोस बटलर की जगह ले सकते हैं

1. एलेक्स हेल्स

राजस्थान रॉयल्स एलेक्स हेल्स को जोस बटलर की जगह टीम में ला सकती है। उन्होंने काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वह दुनिया भर की टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisement

उनके प्रदर्शन को देखते हुए कई प्रशंसकों को उम्मीद थी कि उन्हें आईपीएल 2021 में किसी टीम में चुन लिया जाएगा। मगर वह नीलामी में अनसोल्ड रहे। शायद अब वह आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में रिप्लेसमेंट के तौर पर वापसी कर सकते हैं।

2. एविन लुईस 

कैरिबियाई बल्लेबाज एविन लुईस भी नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। लुईस इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के तरफ से खेल चुके हैं। वेस्टइंडीज टीम के घरेलू सत्र के दौरान लुईस अच्छी लय में दिखे। उनके प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर देख सकती है। इससे राजस्थान की टीम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प भी बढ़ेगा।

Advertisement

3.डेवोन कॉनवे भी आईपीएल 2021 में जोस बटलर की रिप्लेसमेंट हो सकते हैं 

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से ही चर्चा का विषय बने हुए है। वैसे तो उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, लेकिन अब वह न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के लिए शुरू से ही शानदार प्रदर्शन किया है।

कॉनवे ने 106 टी20 मैचों में 3,555 रन बनाए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि उनके पर्दशन को देखते हुए राजस्थान की टीम उनमें अपनी दिलचस्पी दिखा सकती है। अगर ऐसा ऐसा हुआ तो कॉनवे इसी साल आईपीएल में अपना डेब्यू कर पाएंगे।

Advertisement

4. कुसल परेरा

राजस्थान की टीम अगर जोस बटलर की जगह किसी विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में है, तो वह कुसल परेरा की तरफ रुख कर सकते हैं ।

कुशल मौजूदा श्रीलंकाई टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। उनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1300 से अधिक रन हैं। परेरा इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

Advertisement

5. टिम डेविड

इस सूची में टिम डेविड का नाम बहुत से क्रिकेट प्रशंसकों को चौंका सकता है। टिम डेविड सिंगापुर टीम से है और उन्होने बिग बैश लीग के साथ-साथ पाकिस्तान सुपर लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

डेविड ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए पीएसएल 2021 के दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह अपने टी20 करियर में 155.09 की स्ट्राइक रेट से 1,171 रन बना चुके हैं। वह दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और अब तक पांच विकेट ले चुके हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button