ये भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में कर सकते हैं डेब्यू

टी20 विश्व कप के बाद नवंबर में भारतीय टीम बांगलादेश का दौरा करेगी जहां टीम को दो टेस्ट मैच भी खेलना है। हालांकि यह टेस्ट सीरीज भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतरगत ही खेला जाएगा इसके बावजूद भारतीय टीम कुछ नए खिलाड़िओं को मौका दे सकती है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे जिन्हें बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट कैप मिल सकता है।
सरफराज खान
इस साल नवंबर में बांगलादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को टीम में शामिल किया जा सकता है। मुंबई का यह बल्लेबाज पिछले दो रणजी सीजन से शानादर फॉर्म में है। उन्होंने चयनकर्ताओं को अपनी बल्लेबाजी से लगातार प्रभावित किया है ऐसे में टीम टीम प्रबंधन उनको दरकिनार नहीं कर पाएगी। 24 वर्षीय सरफराज भारतीय टीम की मिडिल ऑर्डर में शानदार भूमिका निभा सकते हैं। और उम्मीद की जा रही है कि वह बांगलादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू कर सकते हैं।
सूर्य कुमार यादव
सूर्रय कुमार यादव को भारतीय टीम ने साल 2021 में इग्लैंड दौरे के लिए चुना था, हालांकि वह तब एक रिप्लेसमेंट की तौर पर टीम में शामिल हुए थे। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अभी भी वह भारतीय टीम की प्लान में शामिल हैं। इसके बावजूद कि सूर्य कुमार टी20 विश्व कप खेलकर आ रहे होंगे उन्हें बांगलादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिल सकता है। इसलिए उनका नाम भी इस सूची में शामिल है।
केएस भरत
केएस भरत का नाम उन भारतीय खिलाड़ियों में सामिल हो सकता जो नवंबर में होने वाले बांगलादेश के खिलाभ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर डेब्यू करेंगे। चूकि भारतीय टीम के लिए टेस्ट प्रारूप में ऋषभ पंत नियमित विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे है ऐसे में भरत के लिए वर्तमान में डेब्यू करना मुश्किल होगा। ऐसा माना जा रहा है कि टी20 विश्वकप खेल कर आ रहे पंत को आराम दिया जाएगा और उनकी जगह भरत को टीम में खेलने का मौका मिलसकता है।
शहबाज अहमद
भारतीय टीम में जब भी बांए हाथ के स्पिनर की बात होती है रवींद्र जडेजा टीम के पहले विकल्प होते हैं। धरेलू सीरीज में अक्षर पटेल टीम के दूसरे विकल्प होते हैं। इन दोनों खिलाड़िओं के अलावा भारतीय टीम शहबाज अहमद का भी इस्तेमाल करना चाहेगी। जडेजा हाल के दिनों में कई बार चोटिल हुए हैं ऐसे में टीम उनकी रिप्लेसमेंट के बारे में जरूर सोचेगी। अहमद ने हाल में आईपीएल की फ्रेंचाइज रॉयल चैलेंजर्स की ओर से खेलते हुए सभी को खूब प्रभावित किया था। वह गेंद के साथ साथ बल्ले से भी टीम के लिए योगदान दे सकते हैं।