Feature

जिम्बाब्वे के ये 3 खिलाड़ी रह चुके हैं आईपीएल का हिस्सा

Share The Post

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग सीरीज के अंतर्गत भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारत ने पहले दो मैच को जीत कर सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। बता दें साल 2016 के बाद यह पहली बार है जब भारत की टीम जिम्बाब्वे को दौरा कर रही है।

भारत की टी20 लीग आईपीएल में हर क्रेकेटर खेलना चाहता है। एक ऐसा समय भी था जब जिम्बाब्वे के खिलाड़ी भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। हाल में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के नेट गेंदबाज रहे थे।

Advertisement

ऐसे में इस आर्टिकल में जिम्बाब्वे के हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं।

ब्रेंडन टेलर

साल 2016 की आईपीएल विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर को साल 2014 के आईपीएल सीजन में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि हैदराबाद की टीम को टेलर की जरूरत नहीं पड़ी जिसके कारण उन्होंने टीम को ज्वाइन नहीं किया। बता दें कि वह पूरे सीजन अपने घर पर ही रहे। मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर स्पॉट फिक्सिंग को लेकर साढ़े तीन साल का बैन लगाया है। टेलर 28 जुलाई 2025 के बाद ही क्रिकेट खेल पाएंगे।

Advertisement

रे प्राइस

मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रे प्राइस को साल 2011 के सीजन में अपनी टीम में शामिल किया था। प्राइस को उस सीजन में मुंबई की टीम के लिए सिर्फ एक मैच ही खेलने का मौका मिला जिसमें वह विकेट हासिल करने में असफल रहे जिसके बाद उन्हें मुंबई की टीम ने रिलीज कर दिया। बता दें कि प्राइस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मात्र मैच खेला था।

ततेंदा ताइबू

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ततेंदा ताइबू को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। ताइबू ने केकेआर के लिए तीन मैच खेले जहां उन्होंने सिर्फ 31 रन ही बनाए। हालांकि उनके खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें आईपीएल में फिर कभी खेलने का मौका नहीं मिला।  बता दें ताइबू ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 28 टेस्ट मैचों में 1546 और 150 वनडे में उन्होंने 3393 रन बनाए। इसके अलावा ताइबू ने 17 टी20 इंटरनैशनल मैच भी खेले हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post
Back to top button