3 खिलाड़ी जिन्हें अगली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से किया जा सकता है बाहर
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के हाथों 2-1 से टेस्ट सीरीज हार गयी थी। प्रोटियाज इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है और इस टेस्ट सीरीज में एनरिक नॉर्खिया भी नहीं खेले थे। वहीं दूसरी ओर अफ्रीका के मुकाबले भारतीय टीम काफी मजबूत थी और इसलिए, कई लोगों का कहना था कि वो टेस्ट सीरीज जीतेंगे। हालाँकि इसका उल्टा देखने को मिला। कई बड़े खिलाड़ी इस सीरीज में रन बनाने में नाकाम रहे। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे जिन्हें भारत में अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
1) अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने टेस्ट सीरीज में महज 22.66 की औसत से मात्र 136 रन बनाये थे। उनके लगातार ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए यह तय है कि रहाणे अपनी जगह गंवा देंगे। चूंकि उन्हें विदेशी पिचों पर एक अच्छा बल्लेबाज माना जाता है, इसलिए कई लोगों को उनसे उम्मीद थी कि वो साउथ अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि रहाणे का खराब फॉर्म यहाँ पर भी जारी रहा।
उनके इस खराब प्रदर्शन की वजह से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घेरलू टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में शामिल करने की उम्मीद बहुत ही कम है। उनके रिप्लेसमेंट के लिए भारत के पास कई खिलाड़ी मौजूद है और इसलिए रहाणे के जानें से मैनेजमेंट को ज्यादा चिंता नहीं होगी।
अजिंक्य रहाणे के रिप्लेसमेंट: श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव
2) चेतेश्वर पुजारा
पुजारा ने भी साउथ अफ्रीका में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आये है। वो प्रोटियाज के खिलाफ 20.66 की औसत से मात्र 124 रन ही बना पाए थे। वह भी खराब फॉर्म से गुजर रहे है और यह प्रदर्शन उनके लिए खतरा पैदा कर सकता है। एक टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में नंबर 3 एक महत्वपूर्ण स्थान है। भारतीय टीम को इस साल कई बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी लाइन में है। ऐसे में मैनेजमेंट नंबर 3 पर हनुमा विहारी को मौका दे सकता है। इस नंबर पर खेलने के लिए शुभमन गिल को भी आजमाया जा सकता है।
चेतेश्वर पुजारा के रिप्लेसमेंट: हनुमा विहारी और शुभमन गिल
3) इशांत शर्मा
इशांत शर्मा के लिए अपना स्थान गंवाना अनुचित होगा क्योंकि उन्हें साउथ अफ्रीका में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था। हालांकि पिछले दो साल से इशांत की फॉर्म निराशाजनक रही है। वो चोटों से भी जूझ रहे है और इससे उनकी फॉर्म में गिरावट आयी है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारत के पास बहुत सारे विकल्प मौजूद है और इसलिए इशांत का चयन होना बहुत मुश्किल है। उनकी जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा या बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला को मौका दिया जा सकता है।
इशांत शर्मा के रिप्लेसमेंट: प्रसिद्ध कृष्णा और प्रसिद्ध कृष्णा