Feature

पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी जो भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रातो रात बने स्टार

Share The Post

भारत और पाकिस्तान की राइवलरी पूरे क्रिकेट जगत में काफी प्रसिद्ध है। एक बार फिर एशिया कप 2022 में दोनों टीमों की रोमांचक राइवलरी फैंस को देखने मिली। जारी एशिया कप में दोनों टीमें दो बार आमने सामने आ चुकी है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने भारत को दूसरे मैच में हराकर हिसाब बराबर कर लिया। दोनों टीमों की इस राइवलरी के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम पाकिस्तान के उन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर विश्व क्रिकेट में स्टार बन गए।

मोहम्मद नवाज

पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर 4 चरण में शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया है। नवाज ने सुपर 4 में भारत के खिलाफ महज 20 गेंदों में 42 रनों की तुफानी पारी खेल कर 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में पाकिस्तान की टीम में अहम योगदान दिया। इसके अलावा गेंद से भी अपना अहम योगदान दिया और एक विकेट भी हासिल किया। बांए हाथ के इस स्पिन ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रातो रात स्टार बन गए।

Advertisement

फखर जमान

2017 चैंपियंस ट्राफी में भारत और पाकिस्तान की टीम के बाच एक काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया था जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया था। उस मैच में मेन इन ग्रीन की ओर से फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए शानदार पारी खेल कर टीम को चैंपियन बनाया था और स्टार बन कर उभरे थे। फखर ने उस मैच में अपना डेब्यू शतक लगाया था। उन्होंने 106 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली थी।

शाहीन अफरीदी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के ग्रुप चरण में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा का विकेट चटका कर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। शाहीन के इस प्रदर्शन ने उन्हें विश्व क्रिकेट में स्टार बना दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button