Feature

ये 3 भारतीय खिलाड़ी का टी20 विश्व कप की टीम में शामिल होना लगभग तय, कुछ महीने पहले तक नहीं थे भारतीय टीम का हिस्सा

Share The Post

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। कब किस खिलाड़ी का किस्मत चमक जाए यह कोई नहीं जानता है। क्रिकेट में हर खिलाड़ी को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद सबको ऐसा लगा था कि भारतीय टीम में काफी बदलाव होने वाला है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम में अभी भी वही खिलाड़ी खेल रहे हैं यहां तक कि कुछ पुराने खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है। ऐसे में इस आर्टिल में हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिनका कुछ महीने पहले तक भारतीय टीम में आने की कोई संभावना नहीं थी लेकिन अब वह टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा होंगे।

दिनेश कार्तिक

कुछ महीने पहले तक दिनेश कार्तिक के बारे में लोगों ने यह मान लिया था कि अब वह रिटायर हो जाएगें। क्योंकि पिछले तीन साल से वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। आईपीएल के पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं और टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लए अपना योगदान देना चाहते हैं।

Advertisement

आईपीएल 2022 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से एक फिनिशर की भूमिका निभाते हुए टीम को कई मैच में जीत दिलाई जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया। जिसके बाद करीब तीन साल बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई। और अब उनका टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होना तय माना जा रहा है।

दीपक हुड्डा

कुछ महीने पहले तक किसी को नहीं पता था कि दीपक हुड्डा टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। लेकिन पहले अईपीएल में और उसके बाद टीम इंडिया की जर्सी में उन्होंने जो कारनामा किया है उससे साफ पता चलता है कि वह वह ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। हुड्डा एक तुफानी बल्लेबाज के अलावा एक पार्ट-टाइम स्पिन गेंदबाज भी हैं और एक शानदार फील्डर भी हैं।

Advertisement

हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2022 से पहले तक किसी को नहीं लगा था कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। इस साल हुए आईपीएल में पांड्या ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए उन्हें आईपीएल का खिताब दिलाया। इसके अलावा उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 487 रन बनाकर सबसे अघिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज थे। उसके बाद भी उन्होंने अपनी यह लय जारी रखा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया में उनकी वापसी हुई फिर उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी की जिसमें टीम को 2-0 से जीत मिली। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 71 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभई। इसके अलावा उन्होंने मैच में चार विकेट भी अपने नाम किया। इस सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ दी सीरीज की पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ऐसे शानदर प्रदर्शन के बाद अब वह भी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button