Feature

2 भारतीय तेज गेंदबाज जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है

Share The Post

पिछले कुछ सालों में वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के कार्यकाल में टीम एक स्पिन-प्रमुख टीम से एक ऐसी टीम बन गयी जिसके तेज गेंदबाजों ने विरोधी टीम के सभी 10 विकेट चटका दिए। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी तकी जमकर तारीफ की थी।

ऐसा नहीं है कि भारत में तेज गेंदबाजों की संख्या बढ़ी है लेकिन क्वॉलिटी में भी काफी सुधार देखने को मिला है। तो आज हम आपको उन दो भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने तीनों प्रारूपों में भारत के लिए मैन ऑफ द सीरीज जीती हैं।

Advertisement

1. भुवनेश्वर कुमार

तीनों फॉर्मेट में मैन ऑफ द सीरीज की उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) थे। उन्होंने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में, 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में और इसके बाद 2013 में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया।

भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए अभी तक 208 मैच खेले है और 270 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता हासिल की है।

Advertisement

2. जसप्रीत बुमराह

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड टीम के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज में 23 विकेट लिए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया था।

इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 2017 में, उन्होंने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था। वहीं 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीतने में सफलता पायी थी।

Advertisement

बुमराह के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए अभी तक 157 मैच खेले है और 308 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button