मध्य प्रदेश बनाम आंध्र प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)में चौथा क्वार्टर फाइनल खेला जा रहा है। इस मैच में आंध्र प्रदेश टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कुछ ऐसा कर दिया है जिस वजह से उनकी काफी तारीफ हो रही है।
आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी बुधवार को कलाई में फ्रैक्चर के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे और मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में बाएं हाथ से खेले। उन्हें तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) की बाउंसर लगी और इस वजह से मैच के पहले दिन उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा।
हनुमा जब रिटायर हुए वह 37 गेंदों में 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। टीम के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि उनकी बाईं कलाई में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें पांच से छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है। विहारी ने जिस तरह से भारी धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया है वो काबिलेतारीफ है।
हनुमा विहारी ने बाएं हाथ से की बल्लेबाजी
विहारी चौथे क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन उस समय बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जब आंध्रा का स्कोर नौ विकेट पर 353 रन था। उन्होंने अपनी पारी फिर से शुरू करने के बाद दो चौके लगाए। एक चौका उन्होंने आवेश पर और दूसरा चौका स्पिनर कुमार कार्तिकेय पर लगाया।
Hanuma Vihari
Batting LEFT handed and also more importantly just with one hand , the top hand😳
AdvertisementBravery to another level 🫡#quarterfinal#RanjiTrophy
— DK (@DineshKarthik) February 1, 2023
Advertisement
भारत के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हनुमा विहारी के बहादुरी भरे प्रयास से खुश नजर और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “हनुमा विहारी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करना और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सिर्फ एक हाथ से, बहादुरी को दूसरे लेवल पर ले गए।”
चौथे क्वार्टर फाइनल के लिए आंध्र प्रदेश की प्लेइंग इलेवन
सीआर ज्ञानेश्वर, अभिषेक रेड्डी, हनुमा विहारी (कप्तान), रिकी भुई (विकेटकीपर), किरदंत करण शिंदे, अश्विन हेब्बर, नितीश रेड्डी, शोएब एमडी खान, ललित मोहन, पृथ्वी राज यारा, केवी शशिकांत।
चौथे क्वार्टर फाइनल के लिए मध्य प्रदेश की प्लेइंग इलेवन
यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), शुभम शर्मा, हर्ष गवली, आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), रजत पाटीदार, अनुभव अग्रवाल, सारांश जैन, आवेश खान, गौरव यादव, कुमार कार्तिकेय।