रोहित शर्मा के शॉट से एक छोटी बच्ची को लगी चोट, ट्विटर पर फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहले वनडे में दस विकेट से मात दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है और भारत ने पहले वनडे को जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुड़ी खबर आई, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ग्रोइन इंजरी की वजह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया।
इस मैच में शिखर धवन की भी टीम में काफी दिनों के बाद वापसी हो रही थी। धवन और कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेन इन ब्लू के लिए दस विकेट से जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इग्लैंड के बल्लेबाजों के विकेट की झड़ी लगा दी। उन्होंने इस मैच में छह विकेट अपने नाम किया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला बेहद सही साबित हुआ। 25.2 ओवर में ही इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रनों पर सिमट गई। बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने तीन जबकि प्रसिद्द कृष्णा ने एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 18.4 ओवर में ही लक्ष्य के पास पहुंच गई और मैच जीत कर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली। कप्तान रोहित ने 58 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए जबकि शिखर धवन ने 54 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर वापस लौटे।
रोहित शर्मा के शॉट से स्टेडियम में बैठी एक छोटी बच्ची को चोट लगी जिसके बाद ट्विटर पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
भारतीय बल्लेबाजी के दौरान पावर प्ले में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली की गेंद को पुल मारकर छक्का लागाया इस दौरान स्टैंड्स में मैच का आनंद ले रही एक छोटी बच्ची को चोट लग गई जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के डॉक्टरों ने उस बच्ची की मदद की।
A little girl has been hit with the ball after Rohit Sharma's six. Great gesture by England to send their physios. Hope she's alright!🙏🙏#ENGvIND
— Niranjan Sharma🌿🇮🇳 (@Niranjan791) July 12, 2022
Advertisement
Beautiful gesture by England, they send their physios to that girl who got hit by Rohit's six in the crowd.
👏👏👏 #ENGvsINDAdvertisement— Ujas Shah🇮🇳 (@ujju_the_gujju) July 12, 2022
A little girl has been hit with the ball after Rohit Sharma's six. Great gesture by England to send their physios. Hope she's alright!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2022
Advertisement
Rohit Sharma's six hits a little girl in the crowd.
AdvertisementEngland's physios provide medical assistance.
Hope nothing serious! #ENGvIND #INDvENG #INDvsENG pic.twitter.com/xuH9rXH56R
Advertisement— SportsBash (@thesportsbash) July 12, 2022
#JoeRoot showing true gentleman spirit by sending the England team physios for the treatment of the the little girl that got hit by the ball #RohitSharma𓃵 hit for 6. #INDvENG@englandcricket
Salute.
Advertisement— Raj Chopra (@imrajchopra) July 12, 2022
England won my heart by sending their physios for the girl who got hit after Rohit hit six in the crowd. Well done 👏🏿.
Respect+ @englandcricket#ENGvsIND— DilMaangeMour (@granth_mour) July 12, 2022
Advertisement