जानिये भारत का वर्तमान तेज गेंदबाजी आक्रमण देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ आक्रमण क्यों है
भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण इस समय सबसे मजबूत आक्रामण में से एक है। पांच गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), उमेश यादव (Umesh Yadav), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने पिछले पांच से छह सालों में टेस्ट क्रिकेट में देश की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने भी अपना योगदान दिया है।
2017 के बाद से विदेशी टेस्ट मैचों में टीम की सफलता के पीछे एक प्रमुख कारण भारत का मौजूदा तेज आक्रमण है जिसने विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है।
एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में एक आँकड़ा शेयर किया जो साबित करता है कि भारत का मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण अब तक का सबसे अच्छा क्यों है। वो ट्वीट आप यहाँ देख सकते हैं:
Indian Pacers taking all 10 wickets of the Test innings:
Advertisement1932 to 2016 – 13 times.
Since 2017 – 15 times.
Advertisement– Shami, Bumrah, Ishant, Siraj, Umesh have formed a force to be reckoned with.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2022
Advertisement
ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारतीय तेज गेंदबाजों ने टेस्ट पारी के सभी 10 विकेट लिए: 1932 से 2016 – 13 बार। 2017 से – 15 बार। शमी, बुमराह, ईशांत, सिराज, उमेश ने एक ऐसी स्ट्रेंथ बनाई है जिसे गिनाया जा सकता हैं।”
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने सभी 10 विकेट लिए
भारत और इंग्लैंड इस समय आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज का पिछले साल का बचा हुआ पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए। टीम की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा इंग्लैंड का अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लिए। उन्होंने 11.3 ओवरों में 66 रन देते हुए 4 विकेट लिए। वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 19 ओवर में 68 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। वहीं मोहम्मद शमी ने 22 ओवर में 78 रन देते हुए 2 विकेट चातकए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 7 ओवर में 48 रन देते हुए एक विकेट लिया।