जब से दो नई आईपीएल फ्रैंचाइज की घोषणा की गई है, सबके मन में ये सवाल है कि अगले आने वाले मेगा ऑक्शन से पहले पुरानी 8 टीमों को कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी. बीसीसीआई के उस फैसले पर ही ये निर्भर करेगा कि पुरानी टीमें अपना कोर ग्रुप रिटेन करने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं.
ईएसपीएन क्रिकइंफो में प्रकाशित एक रिपोर्ट में विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से ये खबर दी गई है कि बीसीसीआई पुरानी टीमों को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देगी. ये फ्रैंचाइज पर निर्भर करेगा कि वो उन 4 खिलाड़ियों में से कितने भारतीय खिलाड़ियों और कितने विदेशी खिलाडियों को रिटेन करना चाहती है.
अगर फ्रैंचाइज चाहे, तो 3 भारतीय खिलाड़ी और एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है या फिर 2 भारतीय खिलाड़ी और 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, पर अगर कोई फ्रैंचाइज 4 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उनमें कम से कम 2 भारतीय खिलाडियों का होना जरूरी है, जबकि विदेशी खिलाडियों की संख्या 2 से ज्यादा नहीं हो सकती.
2 नई आईपीएल फ्रैंचाइज को मिल सकता है “स्पेशल पिक” का ऑप्शन
इसके अलावा 2 नई फ्रैंचाइज को मेगा ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को स्पेशल पिक के माध्यम से सेलेक्ट करने का मौका मिलेगा. स्पेशल पिक के बारे में ये बात अभी साफ नहीं हो पाई है कि वो कौन खिलाड़ी होंगे जिनको स्पेशल पिक की कैटेगरी में रखा जाएगा.
प्लेयर रिटेंशन के नियमों के अलावा बीसीसीआई को इस बात पर भी फैसला लेना है कि अगले आने वाले आईपीएल का फॉर्मेट क्या होगा? इस आईपीएल में 8 के अलावा 10 टीमें हैं, तो अगर पिछले सालों के आईपीएल की तरह अगले साल का भी फॉर्मेट होगा तो मैचों की संख्या काफी बढ़ जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई टूर्नामेंट के फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव करेगी.
खबरों के मुताबिक ये भी कहा जा रहा है कि इस साल के मेगा ऑक्शन से पहले हर फ्रैंचाइज का पर्स 85 से बढ़ा कर 90 करोड़ कर दिया जाएगा.