भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का ऐसा मानना है कि आईपीएल 2022 से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के मामले में मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को प्राथमिकता देनी चाहिए. मुंबई इंडियंस के पास इतने सारे मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं, कि कोई भी ये पूरे विश्वास के साथ नहीं कह सकता वो किन 2 खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे.
अगले आईपीएल में दो नई टीमें होंगी और ये सुनिश्चित करने के लिए कि ऑक्शन में ज्यादा से ज्यादा बड़े खिलाड़ी हो, इस बात की संभावना बेहद कम है कि बीसीसीआई टीमों को दो से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देगा. अगर दो खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलती है तो मुंबई के पास 6 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको रिटेन किया जा सकता है.
रोहित शर्मा और बुमराह के अलावा, ईशान किशन, काईरन पोलार्ड, सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पंड्या ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको रिटेन करने के बारे में मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट सोच सकती है. इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस स्तर का रहा भी है कि ये रिटेंशन के दावेदार हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए कमाल के कप्तान साबित हुए हैं रोहित शर्मा
पर रोहित शर्मा को रिटेन करना मुंबई के लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि वो मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक एक शानदार कप्तान साबित हुए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 5 आईपीएल खिताब अपने नाम लिए हैं, ये किसी भी कप्तान के लिए आईपीएलएल इतिहास में एक रिकॉर्ड है.
और रोहित अपने कैरियर की उस दहलीज पर हैं, जहां वो अभी 2-3 साल और मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर सकते हैं. विराट कोहली के भारतीय टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी विश्व कप के बाद रोहित को भारतीय टी 20 टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है. ऐसे में मुंबई की मैनेजमेंट भी ये चाहेगी कि रोहित शर्मा अगले 2-3 सालों तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी करें.
अगले आईपीएल में बीसीसीआई की क्या रिटेंशन पॉलिसी होगी, इस बारे में स्थिति कुछ दिनों में साफ हो जाएगी, हालांकि उससे पहले 2 नई फ्रैंचाइज की ऑनरशिप पर फैसला होगा और उसके बाद ये तय किया जाएगा कि पुरानी 8 टीमों को कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी.