विनोद कांबली ने चौथे टेस्ट के लिए अजिंक्य रहाणे की जगह इस बल्लेबाज का नाम सुझाया
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (ENG vs IND) के शुरुआती तीन टेस्ट मैचों के बाद भारतीय (Indian Cricket Team) बल्लेबाजी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम के सीनियर बल्लेबाज निशाने पर हैं। इस लिस्ट में कोहली, पुजारा और टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम भी शामिल है। हालांकि कोहली और पुजारा की तुलना में रहाणे की बल्लेबाजी पर ज्यादा सवाल उठ रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण उनका पिछले काफी समय से खराब प्रदर्शन है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी विनोद कांबली ने भी रहाणे को चौथे टेस्ट से बाहर करने की सलाह दी है।
रहाणे ने लॉर्ड्स टेस्ट में अर्धशतकीय पारी जरूर खेली थी लेकिन इसके बाद अगले ही मैच की दोनों ही पारियों में फ्लॉप साबित हो गए। इस सीरीज के तीन मैच में उन्होंने अभी तक मात्र 95 रन बनाए हैं, जो उनके जैसे बल्लेबाज के लिए लिहाज से बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं है और उनको ड्रॉप कर अगले मैच में किसी अन्य बल्लेबाज को शामिल करने की चर्चा चल रही है।
इसी कड़ी में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी विनोद कांबली का नाम भी शामिल हो गया है। कांबली ने उस बल्लेबाज का नाम सुझाया जिसे चौथे टेस्ट में रहाणे की जगह शामिल किया जा सकता है साथ ही उन्होंने चार तेज गेंदबाजों के साथ जाने के बजाय अश्विन को भी शामिल करने की बात कही है।
#INDvENG Its time to rest Ajinkya and get @surya_14kumar.instead of playing four fast bowlers get in ashwin and if i was the captain I will talk to every individual players regarding the middle order batsmen and boost their confidence
Advertisement— Vinod Kambli (@vinodkambli349) August 28, 2021
विनोद कांबली ने अजिंक्य रहाणे के स्थान पर सूर्यकुमार यादव का नाम सुझाया
विनोद कांबली ने अपने ट्वीट में अनुभवी अजिंक्य रहाणे को ओवल टेस्ट से बाहर कर सूर्यकुमार यादव को शामिल करने की बात कही है। सूर्यकुमार यादव ने इसी साल भारत के लिए टी20 और वनडे डेब्यू किया है और उनका प्रदर्शन भी दमदार रहा था।
इसके अलावा कांबली ने इस बात पर भी जोर दिया कि टीम को चार तेज गेंदबाजों की रणनीति को ना अपनाते हुए रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं कप्तान होता तो मध्यक्रम के हर एक खिलाड़ी से निजी तौर पर मध्यक्रम के बल्लेबाज के बारे में बात करता और उनका हौसला बढ़ाता।