FeatureStats

5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू में अर्धशतक जड़ा

Share The Post

आईपीएल (IPL) के इतिहास में दर्शकों ने कई बेहतरीन पारियां देखी जिसमें युवाओं और अनुभवी बल्लेबाजों दोनों ने ही अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए लोगों के दिल जीते और अपनी टीम के लिए मुकाबले भी। आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के लिए हमेशा ही स्थान रहा है और कई खिलाडियों ने अपने डेब्यू मुकाबले में अर्धशतक जड़ कर अपने करियर की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन

Advertisement

आज हम बात करेंगे ऐसे पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने आईपीएल के डेब्यू मुकाबले में ही अर्धशतक जड़ा।

5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू में अर्धशतक जड़ा

#5- केदार जाधव

केदार जाधव ने भारत के लिए पहला मुकाबला खेलने से बहुत पहले ही आईपीएल में अपना पदार्पण किया था। साल 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में जब दिनेश कार्तिक आउट हुए तब केदार जाधव एबी डिविलियर्स का साथ देने क्रीज पर उतरे।

Advertisement

उन्होंने ने अपनी पारी की शुरुआत काफी संभलकर की और अंतिम ओवरों में उन्होंने रफ्तार पकड़ी। उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाकर अपनी पारी का अंत किया और दिल्ली को उस मुकाबले में 17 रनों से जीत दर्ज करवाई। केदार जाधव ने अपनी पारी के दौरान 29 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए और आईपीएल में बेहतरीन शुरुआत की।

#4-अंबाती रायडू ने भी अपने आईपीएल डेब्यू में अर्धशतक बनाया था 

अंबाती रायडू ने अपना आईपीएल पदार्पण मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए किया। साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध हुए मुकाबले में अंबाती रायडू ने सौरभ तिवारी के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और टीम को एक बड़े स्कोर तक ले गए।

Advertisement

पारी के 15वें ओवर में रायडू ने गेंदबाज झुनझुनवाला पर धावा बोला और लगातार दो चौके और एक छक्का लगाया। अंबाती रायडू ने उस मुकाबले में ताबड़तोड़ 55 रन बनाए जिसकी बदौलत मुंबई 212 रनों तक पहुंच पाई और अंत में 4 रनों से उस मुकाबले को जीता भी।

#3- शिखर धवन

आईपीएल के पहले संस्करण के तीसरे मुकाबले में ही राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने मात्र 130 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने तेज शुरुआत दिलाई, मगर सहवाग जल्द ही आउट हो गए और वहां पर 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शिखर धवन ने एक बेहतरीन पारी खेली।

Advertisement

हालांकि शिखर धवन ऑफ साइड पर बाउंड्री लगाने के लिए मशहूर है मगर उस मुकाबले में उनके ज्यादातर चौके लेग साइड पर आए। शिखर धवन ने उस मुकाबले में 52 रनों की नाबाद पारी खेली और अंत में चौका लगाकर दिल्ली को 29 गेंदों पहले ही मुकाबला जितवा दिया।

#2-गौतम गंभीर

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी शिखर धवन की तरह ही राजस्थान के खिलाफ उसी मुकाबले में अर्धशतक लगाया। चूंकि राजस्थान द्वारा रखा गया लक्ष्य काफी छोटा था तो गंभीर ने अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए बड़े आराम से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और नाबाद रहते हुए दिल्ली को जीत दर्ज करवाई।

Advertisement

मुनाफ पटेल की गेंद पर लगाया गया इंसाइड आउट शॉट उनकी पारी का सबसे आकर्षक स्ट्रोक रहा। उन्होंने खुशी-खुशी शिखर धवन को मुकाबला फिनिश करने दिया और मात्र 46 गेंदों में 58 रनों के साथ नाबाद लौटे।

#1- देवदत्त पडीक्कल

इस सूची में सबसे कम उम्र के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने अपने पहले ही मुकाबले में यह दिखा दिया की उनमें कितना हुनर और आत्मविश्वास भरा हुआ है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरे देवदत्त ने पारी की शुरुआत फिंच के साथ की और दूसरे ही ओवर में संदीप शर्मा की गेंदों पर 2 चौके लगाए।

Advertisement

इस बल्लेबाज ने उस मुकाबले में बेहतरीन 56 रन बनाए और आरसीबी को 10 रनों से जीत दर्ज करवाई। वो उस वर्ष आरसीबी की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button