गायकवाड़ ने चहल से क्यों कहा कि आप जैसे लोग हमें जिम जाने के लिए मोटिवेट करते हैं?

भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ हल्की-फुल्की बातचीत में नॉर्खिया के उस ओवर के बारे में बताया जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाए थे।
सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वो पांचवा ओवर था तो हमारी कोशिश थी कि जितना हो सके उतने रन बटोर सके तो बस वहीं मैंने किया। इसी ओवर में नॉर्खिया की एक बाउंसर को डक किया। उसी चीज को लेकर गायकवाड़ ने बताया कि वो सब हमारे ट्रेनर की वजह से हुआ है जो जिम में हमसे मेहनत करवाते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप जैसे लोग जिम में आते रहेंगे तो हमें मोटिवेशन मिलता रहेगा।
गायकवाड़ ने विजाग में अपना पहला इंटरनेशनल अर्धशतक बनाया
प्रोटियाज पर भारत की जीत में चहल और गायकवाड़ दोनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेग स्पिनर ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। वहीं भारत की तरफ से गायकवाड़ 35 गेंदों पर 57 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में गायकवाड़ का पहला अर्धशतक है।
चहल द्वारा जिम जाने के लिए मोटिवेट करने के गायकवाड़ के कमेंट पर कहा , “मेरे जैसे लोगों से आपका क्या मतलब है?”, इसके बाद दोनों हंसने लगे। यूजी और गायकवाड़ की बातचीत का ये वीडियो बीसीसीआई के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।
भारत के लिए तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच करो या मरो वाला था क्योंकि दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला 2-0 से आगे चल रही थी, जिसका अर्थ यह था कि मेजबान टीम ये वाला मैच जीतते ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी की और दोनों सलामी बल्लेबाजों गायकवाड़ और ईशान किशन ने बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए 10वें ओवर तक पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। ईशान ने भी (54) अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बाद भारत का मिडिल आर्डर लड़खड़ा गया। वहीं अंत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या थे 21 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत के स्कोर को 179 तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि मेहमान टीम ने नौ ओवर के बाद 57 रन पर चार विकेट गंवा दिए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाये। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में 19.1 ओवर में 131 रन पर सिमट गयी और भारत ने 48 रन से मैच जीत लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हर्षल पटेल ने लिए। उन्होंने 25 रन देकर चार विकेट लिए।