News

इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने भारत बनाम पाकिस्तान से एशेज सीरीज की तुलना की तो वसीम जाफर ने कही ये बड़ी बात

Share The Post

एशिया कप 2022 के सुपर फोर में भारत की शुरुआत हार के साथ हुई। पाकिस्तान ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पांच विकेट से हरा दिया। वहीं जब ग्रुप स्टेज में इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तब भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था।

Advertisement

इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 181 रन टांगे। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से ज्यादा रन देखने को मिले थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने मोहम्मद रिजवान की 71 रन की पारी की बदौलत आखिरी ओवर में जीत लिया था। इस मैच में मोहम्मद नवाज ने भी 42 रन की उपयोगी पारी खेली थी।

Advertisement

क्या फाइनल में हो सकती है भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत

एशिया कप 2022 के फाइनल में दोनों टीमों की भिड़ंत हो सकती हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों को एक दूसरे का प्रबल विरोधी माना जाता हैं। इन दोनों के बीच की राइवलरी को लोग एशेज के बराबर भी मानते हैं। हालाँकि, इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने इस राइवलरी का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया है।

Advertisement

हालाँकि, यह भारतीय और पाकिस्तानी दोनों फैंस को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने बार्मी आर्मी को ट्रोल किया। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का नाम भी शामिल हो गया और उन्होंने बार्मी आर्मी के ट्वीट का करारा जवाब दिया।

Advertisement

जाफर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 31 मैच खेले है और 34.11 की औसत से 1944 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक, 2 दोहरे शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिले है।

एशिया कप में भारत का अगला मुकाबला मंगलवार को यानि की आज श्रीलंका से शाम को होगा जबकि पाकिस्तान बुधवार को अफगानिस्तान से दो-दो हाथ करेगा। भारत को अगर फाइनल में जगह पक्की करनी है तो उन्हें हर हालात में श्रीलंका को हराना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान टीम को भी मात देनी पड़ेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button