भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का कोई विकल्प नहीं है। हमने अक्सर देखा है कि, बुमराह की गेंदबाजी में दिग्गज बल्लेबाज भी परेशान होते नजर आते हैं। जैसा कि, कहा गया है कि बुमराह की गेंदबाजी का कोई विकल्प नहीं है। लेकिन, क्या यदि एक ओर जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करे।
यह सब हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, रविचंद्रन अश्विन ने जसप्रीत बुमराह के साथ हुए एक इंटरव्यू में दूसरे जसप्रीत बुमराह या यूं कहें कि जूनियर बुमराह का जिक्र किया है।
इस बातचीत में अश्विन ने जसप्रीत बुमराह से वर्तमान समय में युवा गेंदबाजों द्वारा उनके एक्शन को को लेकर सवाल किया गया था। जिस पर बुमराह ने बताया कि उनका बॉलिंग एक्शन कैसा है यह उन्हें लंबे समय तक पता नहीं था। लेकिन, वह यह जानते थे कि लोगों से थोड़ा अलग है। हालांकि, जब कुछ लोगों ने उन्हें उनके बॉलिंग एक्शन के वीडियोज़ दिखाए तब यह बात सामने आयी कि, वह वास्तव में अलग तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं।
अश्विन ने जब जसप्रीत बुमराह से उनके एक्शन को युवा गेंदबाजों द्वारा कॉपी किए जाने को लेकर सवाल किया गयव तो उन्होंने कहा कि, ”जब क्रिकेट चल रहा होता था तो वह टीवी में किसी भी गेंदबाज के एक्शन को देखते थे। और उसे शाम में फ्रेंड्स के साथ खेलते समय कॉपी करने का प्रयास करते थे। और, धीरे-धीरे उनका एक्शन इस प्रकार का बनता चला गया। इसलिए यदि कोई एक्शन को कॉपी कर रहा है तो वह गलत नहीं है।”
बैंगलोर से हैं जूनियर जसप्रीत बुमराह
इस इंटव्यू में हुई बातचीत में रविचंद्रन अश्विन ने जूनियर बुमराह के नाम से मशहूर हो चुके बैंगलोर के महेश कुमार का भी जिक्र किया। दरअसल, महेश कुमार लोगों की नजर में पहली बार तब आए थे। जब, उन्होंने आईपीएल के 12 वें सीजन यानी आईपीएल 2019 में विराट कोहली के सामने गेंदबाजी की थी। जिसके बाद, यह कहा गया था कि विराट कोहली जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से निपटने के लिए महेश कुमार के सामने बल्लेबाजी कर रहे हैं।
हालांकि, इसके बाद बुमराह के एक्शन में गेंदबाजी करते हुए महेश कुमार के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इसमें से एक वीडियो मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडलर से भी ट्वीट किया गया था। आइये देखते हैं जूनियर बुमराह यानी महेश कुमार का बुमराह के एक्शन में गेंदबाजी करते हुए का यह वीडियो…
<@Jaspritbumrah93 bowling action>… CTRL + C… CTRL + V 🤔 #OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #RCBvMI pic.twitter.com/4EZZwMGsqX
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 27, 2019
Advertisement