वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के टॉप 3 खिलाड़ियों को चुना

विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे है। इस वजह से पूर्व भारतीय कप्तान की आलोचना की जा रही है। अब सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने वर्ल्ड कप के लिए भारत के लिए अपने टॉप 3 खिलाड़ियों को चुना है।
रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में लगाया था। फैंस उनके बल्ले से शतक निकलने का इंतजार कर रहे है और उनका ये इंतजार कब पूरा होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
आईपीएल 2022 में भी अच्छा प्रदर्शन करने में रहे थे नाकाम
आईपीएल 2022 में भी कोहली ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। विराट सभी प्रारूप में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। इस वजह से लोग अब सवाल कर रहे हैं कि क्या कोहली को टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए चुना जाना चाहिए। वहीं अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर को लगता है कि चाहे कुछ भी हो, विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए।
विराट कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे
शेयरचैट एप पर ‘क्रिकचैट पावर्ड बाय परीमैच पर बातचीत के दौरान जाफर ने कहा कि विराट कोहली अपने पसंदीदा नंबर 3 पोजिशन पर बने रहेंगे। उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल केवर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।
वसीम जाफर ने कहा, “विराट टीम में अपने ओरिजिनल नंबर 3 स्थान पर बने रहेंगे। भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल को पारी की शुरुआत करनी चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भारतीय टीम का आक्रामक रवैया पसंद है और उन्हें लगता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम करेगा।
वर्ल्ड कप 2022 में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगा
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को प्रबल विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। पिछली बार जब टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था।
India's matches in ICC T20 World Cup 2022:
Advertisement23rd October – Pakistan, 1.30pm (MCG).
27th October – Group A Runner Up, 12.30pm (SCG).
30th October – South Africa, 4.30pm (Perth).
2nd November – Bangladesh, 1.30pm (Adelaide).
6th November – Group B Winner, 1.30pm (MCG).— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2022
Advertisement
पाकिस्तान के मैच के बाद, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 27 और 30 अक्टूबर को ग्रुप ए की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। उसके बाद 2 नवंबर को उनका सामना बांग्लादेश की टीम से होगा और ग्रुप बी में पहले स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाफ अपने सुपर 12 राउंड में अपना आखिरी मैच खेलेंगे।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान
बीसीसीआई ने शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है ,वहीं शिखर धवन इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।
#TeamIndia for 3 ODIs against Zimbabwe: Shikhar Dhawan (Capt), Ruturaj Gaikwad, Shubman Gill, Deepak Hooda, Rahul Tripathi, Ishan Kishan (wk), Sanju Samson (wk), Washington Sundar, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Avesh Khan, Prasidh Krishna, Mohd Siraj, Deepak Chahar.
Advertisement— BCCI (@BCCI) July 30, 2022