वसीम अकरम ने बताया भारत के खिलाफ मैच में कप्तान बाबर आजम ने कहा कि सबसे बड़ी गलती
28 अगस्त को एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर मैच को खत्म किया। 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम के लिए 34 गेंदों में 35 रन बनाए, जबकि हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33* रन की आक्रामक पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
बता दें, मैच का आखिरी ओवर स्पिनर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने फेंका। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से सबसे बड़ी गलती यह हुई कि उन्होंने अपने सभी तेज गेंदबाजों के ओवर 19 ओवर में खत्म कर दिए, जिसके कारण मोहम्मद नवाज को आखिरी ओवर करना पड़ा।
मोहम्मद नवाज से 20वां ओवर करवाना बाबर की गलती- अकरम
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) का मानना है कि बाबर ने नवाज को काफी देर से गेंदबाजी करवाई। उनके मुताबिक, पाकिस्तान के स्पिनर को पारी का 13वां या 14वां ओवर कराकर अपना 4 ओवर का कोटा पूरा करना चाहिए था।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स में कहा कि, “मुझे लगता है कि बाबर आजम ने बहुत बड़ी गलती की है। उन्हें नवाज को पारी का 13वां या 14वां ओवर देना चाहिए था। टी20 फॉर्मेट में आपको आखिरी ओवर फेंकने के लिए स्पिनर नहीं होना चाहिए, खासकर तब जब रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या सामने खेल रहे हों।
गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन देकर चार और हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए जिस वजह से पाकिस्तान 147 रन पर ऑल आउट हो गया।
BHUVNESH-𝐖𝐖𝐖𝐖-AR KUMAR, YOU BEAUTY! 🤌💙
AdvertisementDP World #AsiaCup2022 #INDvPAK #TeamIndia #BelieveInBlue #GreatestRivalry #Bhuvi #BhuvneshwarKumar pic.twitter.com/8mrjWuQwtm
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 28, 2022
Advertisement
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जडेजा और हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने मैच को अपने नाम कर लिया। जडेजा ने 29 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन की शानदार पारी खेली।
One to remember for years to come! Victory whistles for 🇮🇳#INDvsPAK #ViratKohli𓃵 #jadeja #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/WBaa6oKXMK
— Vicky Bishnoi (@Vicky16714046) August 28, 2022
Advertisement