अर्शदीप के समर्थन में कोहली ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप 2022 में रविवार को पाकिस्तान ने सुपर 4 चरण के पहले मैच में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमो के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा।
पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में खेल का रोमांच अपने चरम पर था और तभी भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ का कैच टपका दिया जसके बाद उन्होंने भारतीय गेंदबाजो के खिलाफ जमकर रन बटोरे और अपनी टीम को जीत दिलाई।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नें भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह का समर्थन किया।
Senior pro Virat Kohli backs youngster Arshdeep Singh, who had a volatile day at the field today#AsiaCup2022 #INDvsPAK #ViratKohli #ArshdeepSingh pic.twitter.com/FYPl5N4PMx
Advertisement— OneCricket (@OneCricketApp) September 4, 2022
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खेल का 18वां ओवर इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोनई का दिया। दूसरी तरफ पाकिस्तान के तुफानी बल्लेबाज आसिफ बल्लेबाजी कर रहे थे और बिश्नोनई ने चालाकी से गेंदबाजी करते हुए आसिफ को ऑफ साइड से बाहर गेंदबाजी की और पाकिस्तानी बल्लेबाज ने छ्क्का मारने के प्रयास में गेंद को हवा में मार बैठे जो प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे अर्शदीप सिंह के पास एक आसान कैच गया लेकिन भारतीय गेंदबाज ने कैच को टपका कर पाकिस्तान के बल्लेबाज को जिवन दान दे दिया।
इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजो के खिलाफ जमकर रन बनाए और अपनी टीम के लिए जीत सुनिश्चित की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के विराट ने किया अर्शदीप का समर्थन
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए विराट कोहली ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि साल 2009 की चैंपियंस ट्राफी के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ वह गलत शॉट खेलकर आउट हो गए थे जिसके बाद वह पूरी रात नहीं सो सके और रात भर छत को देखते रहे।
🗣 "Anyone can make a mistake under pressure" #INDvPAK
AdvertisementVirat Kohli backs Arshdeep Singh after the bowler dropped a catch last night against Pakistan 👉 https://t.co/Izbr9CMDGu #AsiaCup2022 pic.twitter.com/FWlFayCOwb
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 5, 2022
Advertisement
कोहली ने कहा, “कोई भी खिलाड़ी गलती कर सकता है। यह एक बड़ा मैच था और तब मैच काफी रोमांचक मोर पर खड़ा था। मुझे याद है जब मैनें साल 2009 की चैंपियंस ट्राफी के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार मैच खेला था और गलत शॉट खेल कर आउट हो गया था तब पूरी रात में अपनी रूम का छत देखता रह गया था।”