पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की ट्वीटर पर हुई जमकर आलोचना, जानें वजह
यूएई के शारजाह स्टेडियम में पाकिस्तान और हांगकांग के बीच शुक्रवार को एशिया कप 2022 का मुकाबला खेला गया। हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीत कर पाकिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत की। हालांकि बाबर आजम ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और उन्हें हांगकांग के स्पिन गेंदबाज एसान खान ने जल्द ही आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम के दिग्गज कहे जाने वाले बाबर एशिया कप 2022 में लगातार दूसरी बार सस्ते में आउट हो गए। इससे पहले भारत के खिलाफ भी दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का बल्ला खामोश रहा था। भारत और पाकिस्तान के मैच में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें जल्द आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।
फैंस ने ट्वीटर पर जम कर की बाबर आजम की आलोचना
बाबर के दो मैचें में लगातार जल्द आउट होने के बाद फैंस ने ट्वीटर पर जम कर पाकिस्तान के कप्तान की आलोचना की। बता दें कि बाबार इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।
What a tournament KL Rahul and Babar Azam having man!!🔥
ICC top rankers performing against Hong Kong…. literally Hong Kong……. ufffff 😍 #PAKvHK pic.twitter.com/ZmyaAemmWqAdvertisement— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) September 2, 2022
@babarazam258 this shall too pass king zimbabwar…..#PAKvHK
— professor (@MrProffessor1) September 2, 2022
Advertisement
This too shall pass, stay strong. pic.twitter.com/vrqzLNBfKh
Advertisement— Saima Khan (@isktweets) September 2, 2022
Number 1 T20I Batsman Babar Azam in Aisa Cup :-
10 (9)
9(8)AdvertisementAnd Their Fans Were Comparing This Zimbu With SuryaKumar Yadav. #PAKvHK
— ROHIT 🤝 VIRAT (@Warney_2015) September 2, 2022
Advertisement
मैच की बात करें तो मोहम्मद रिजवान की नाबाद 57 गेंदों में 78 और फखर जमान की 41 गेदों में 52 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। हांगकांग की ओर से एहसान खान ने 2 विकेट झटके।
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम महज 38 रन पर ऑलआउट हो गई। हांगकांग की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहांई का आंकड़ा नहीं पार कर सका।
पाकिस्तान की ओर से स्पिन गेंदबाज शदाब खान ने सर्वधिक चार विकेट झटके तो वहीं मोहम्मद नवाज ने तीन विकेट अपने खाते में जोड़े। इसके अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को दो जबकि शहनवाज धानी को एक विकेट हासिल हुआ। इस हार के साथ हांगकांग की टीम का एशिया कप 2022 से सफर खत्म हो गया।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।