पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने पंत के शतक के लिए इंग्लैंड की खराब गेंदबाजी को बताया जिम्मेदार
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 111 गेंदों पर 20 चौको और 4 छक्कों की मदद से 146 रन बनाए। अब उनकी इस पारी पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने कहा है कि ऋषभ पंत ने कोई कमाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि पंत के कमजोर एरिया में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने गेंदबाजी नहीं की इसी वजह से उन्होंने ये पारी खेली।
बर्मिंघम में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स ने शानदार गेंदबाजी की और 98 रन पर ही 5 विकेट गिरा दिए।
इसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी की। पंत के अलावा जडेजा ने भी 104 रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों की शतकीय पारी की मदद से भारत पहली पारी में 416 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।
पंत ने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की जबकि अन्य भारतीय बल्लेबाज एजबेस्टन की पिच पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। वहीं मोहम्मद आसिफ का मानना है कि पंत की शानदार पारी उनकी स्किल्स के कारण नहीं बल्कि इंग्लैंड के गेंदबाजों द्वारा खराब गेंदबाजी के कारण आयी।
आसिफ ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “यह पूरी तरह से इंग्लैंड के गेंदबाजों की गलती थी क्योंकि पंत ने कोई शानदार पारी नहीं खेली। पंत में तकनीकी खामियां हैं। उनका बायां हाथ काम नहीं करता है लेकिन फिर भी उन्होंने शतक बनाने में कामयाबी हासिल की। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उनके कमजोर एरिया में गेंदबाजी नहीं की।”
Advertisement— Muhammad Asif (@MuhammadAsif_26) July 1, 2022
मैं ऋषभ पंत के खिलाफ नहीं हूँ- मोहम्मद आसिफ
पाकिस्तानी के इस पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जैक लीच से गेंदबाजी तब करवाई जब बाएं हाथ के दो बल्लेबाज क्रीज पर थे और यह एक गलत फैसला था। उन्होंने कहा, “मैं पंत के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन विरोधी टीमों के ऐसे फैसलों से आपको बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिल जाता हैं।”
ऋषभ पंत के शतक से भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में अच्छी स्थिति में पहुंच गया है। वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 86 रन पर 5 विकेट खो दिए है और वो अभी भी भारत के स्कोर से 332 रन पीछे है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि पंत के शतक भारत को जीत दिलवा पाने में कामयाब हो पाता है या नहीं हो पाता हैं।