News

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा अगर मैं विराट के अंडर पिछले 3 वर्ल्ड कप का हिस्सा होता, तो भारत जीत जाता

Share The Post

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। ये दोनों वर्ल्ड कप एमएस धोनी की कप्तानी में जीते गए थे।

Advertisement

श्रीसंत ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में एक मेडन सहित 12 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किये। भारत ने यह मैच 15 रन से अपने नाम कर लिया था। शेयरचैट प्लेटफॉर्म पर क्रिकचैट पर बात करते हुए, विवादास्पद क्रिकेटर ने भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने के अपने अनुभव के बारे में बात की।

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि अगर वह विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम का हिस्सा होते तो भारत 2015,2019 और 2021 विश्व कप जीत जाता।

श्रीसंत ने बताया, “अगर मैं विराट की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा होता, तो भारत 2015, 2019 और 2021 का वर्ल्ड कप अपने नाम कर लेता।”

Advertisement

हमने 2011 का वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर के लिए जीता- श्रीसंत

श्रीसंत ने यह भी बताया कि कैसे केरल में युवाओं के लिए रोल मॉडल की कमी है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि वह केरल में कई युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) भी शामिल हैं।

2011 के वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीसंत ने कहा, “हमने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लिए वह वर्ल्ड कप जीता था।”

Advertisement

मेरे कोच ने मुझे टेनिस गेंदों से यॉर्कर्स डालना सिखाया- श्रीसंत

श्रीसंत ने युवाओं को एक अच्छी यॉर्कर गेंदबाजी करने के टिप्स भी दिए। श्रीसंत ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का उदाहरण देते हुए लगातार प्रैक्टिस करने के महत्व के बारे में बात की।

भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “खेलते समय कल्पना करना महत्वपूर्ण है और छोटे एरियाज में कोई फर्क नहीं पड़ता है। बल्कि यहाँ ऐसी ट्रिक्स सीखना बेहतर है। मेरे कोच ने मुझे सिखाया कि टेनिस गेंदों से कैसे यॉर्कर्स गेंदबाजी करनी है।”

Advertisement

श्रीसंत के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 150 से ज्यादा विकेट

श्रीसंत के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 27 मैच खेले है और 37.6 के औसत से 87 विकेट लिए है। वहीं वनडे मैचों की बात करें तो उन्होंने 53 मैच खेले है और 6.08 के इकॉनमी रेट से 75 विकेट हासिल किये है। इसके अलावा श्रीसंत ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 8.47 के इकॉनमी रेट की मदद से 7 विकेट चटकाए है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button