CricketNews

सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के है काफी करीब

Share The Post

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हारने के बाद, न्यूजीलैंड और भारत दोनों एक-दूसरे के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भिड़ रहे है। सीरीज की शुरुआत आज से टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ होनी थी लेकिन पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। भारत को न्यूज़ीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

Advertisement

दोनों ही टीमों ने सीरीज के लिए अपने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल और ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया है, जबकि भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया है। टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हार्दिक पांड्या और वनडे में शिखर धवन टीम की कमान संभालेंगे। वहीं टी20 इंटरनेशनल में विराट के नहीं होने से, ज्यादा जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव पर होगी। वो इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है।

Advertisement

सूर्या तोड़ सकते हैं कोहली का ये रिकॉर्ड

स्काई जिस फॉर्म में चल रहे है वह विराट के टी20 रिकॉर्ड में से एक को तोड़ सकते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने 2016 में 31 मैचों में 89.66 की औसत और 147.14 की स्ट्राइक रेट से 1614 रन बनाए थे। यह वही वर्ष था जब उन्होंने आईपीएल के एक एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 16 मैचों में 973 रन बनाए, जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। विराट के 1614 टी20 रन सबसे छोटे प्रारूप में एक साल में किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।

यह टी20 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वकालिक 7वें स्थान पर है। वो इस मामलें में मोहम्मद रिजवान (दो बार), बाबर आज़म, एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल और शान मसूद से पीछे है। वहीं सूर्यकुमार को पूर्व भारतीय कप्तान से आगे निकलने और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब दो मैचों में 236 रनों की जरूरत हैं जोकि मुश्किल है। हालांकि वो आने वाले कुछ ही मैचों में इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

Advertisement

स्काई ने 2022 में 39 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 43.09 के औसत और 173.89 के स्ट्राइक रेट से 1379 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अंत भी किया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या ने ने छह मैचों में 59.75 का औसत और 189.68 के स्ट्राइक रेट की मदद से 239 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button