सुनील गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में विराट कोहली की जगह होने को लेकर जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया

विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
इसी वजह से उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में कुछ महीने ही रह गए है और कोहली का फॉर्म में ना होना चिंता की बात है। अब उनकी इस फॉर्म पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
टी20 वर्ल्ड कप टीम में विराट कोहली की जगह खतरे में है
विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटरों में की जाती हैं। कोहली ने अपने करियर में 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 50.12 की औसत और 137.66 के स्ट्राइक रेट के साथ 3308 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 30 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। उन्होंने भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। हालांकि, अभी वो खराब फॉर्म से गुजर रहे है।
2019 के बाद से विराट शतक नहीं बना पाए हैं। टी20 में भारतीय टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो गेंद को शुरुआत से ही हिट कर सकें। दीपक हुड्डा जैसे कई क्रिकेटर पहले से ही ऐसा करते हुए आ रहे हैं। हालांकि विराट इस मामले में संघर्ष करते हुए आ रहे है। ऐसे में कुछ पूर्व खिलाड़ी टी20 टीम में उनकी जगह पर सवाल उठा रहे हैं। लिहाजा, 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह इस वक्त खतरे में है।
सुनील गावस्कर ने किया भारत के पूर्व कप्तान का बचाव
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली का बचाव किया। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि कोई भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म के बारे में बात क्यों नहीं करता, जबकि मौजूदा भारतीय कप्तान खराब दौर से गुजर रहा है।
विराट के मामले के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “क्लास परमानेंट है, फॉर्म टेंपररी है। मैं टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की जगह को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं जो रन नहीं बना पाए हैं।”