News

श्रीलंका के कोच सिल्वरवुड ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कप्तान को संदेश भेजने के लिए किया था कोड का इस्तेमाल, जानें क्यों

Share The Post

दुबई क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2022 का पांचवां मैच खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा, श्रीलंका ने अंत के ओवर में बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 में जगह सुनिश्चित की।

Advertisement

भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बाद श्रीलंका एशिया कप 2022 के सुपर 4 में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी।

Advertisement

इस बीच श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच के बीच श्रीलंका के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम से कप्तान और खिलड़ियों को कुछ कोड के सहारे इशारे देते देखे गए। जिसके बाद उनके इस इशारे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। श्रीलंका के कोच सिल्वरवुड ने कप्तान दशुन शनाका को ड्रेसिंग रूम से कुछ कोड के जरिए बाताने की कोशिश कर रहे थे।

आपको बता दें सिल्वरवुड ने इंग्लैंड के लिए कोचिंग करते हुए काफी सफलता हासिल की। अब वह अपनी वही पुरान तरकीब श्रीलंका की टीम को सफल बनाने के लिए अपना रहे हैं।

Advertisement

श्रीलंका के कोच ने बताया कोड का मतलब

मैच के बाद श्रीलंका के कोच ने उस का खुलासा किया और बताया कि क्यों वह बांग्लादेश के खिलाफ कोड का इस्तेमाल कर रहे थे।

सिल्वरवुड ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है। इसी कोड के सहारे हर कोच अपने कप्तान को मैच के बीच में कोई बात पहुंचाते हैं। इसमें ज्यादातर किस बल्लेबाज को कोन गेंदबाजी करेंगा यही होता है। और यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि इस कोड की ज्यादातर टीम इसका इस्तेमाल करती है।

Advertisement

हालांकि कोच के कोड का कप्तान इस्तेमाल करेगा या नहीं यह पूरी तरह उस पर निर्भर करता है। कप्तान कभी कोच की बात सुनता है तो कभी नहीं सुनता है।

मैच की बात करें, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से आफिफ हुसैन ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अंतिम ओवर में रोमांचक मैच को दो विकेट से जीत लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button