NewsSocial

महिला विश्वकप में स्मृति मंधाना ने जड़ा जोरदार शतक तो फैंस ने ट्वीट कर कहा ‘नाम ही काफी है’

Share The Post

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 अपने चरम पर है। इस विश्वकप का आयोजन न्यूजीलैंड में किया जा रहा है। इस विश्वकप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अब तक का प्रदर्शन सराहनीय है। आज न्यूजीलैंड में हैमिल्टन के सेडन पार्क में भारत और वेस्टइंडीज के टीमें आमने सामने हैं। जहाँ भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्मृति मंधाना के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति की ओर बढ़ती जा रही है।

गौरतलब है कि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 107 रनों से करारी शिकस्त दी थी। जिसमें, प्लेयर ऑफ द मैच पूजा वस्त्रकर, स्मृति मंधाना और स्नेह राणा ने शानदार अर्धशतक जड़ा था।

Advertisement

हालांकि, दूसरे मैच में टीम इंडिया अपने बेहतरीन प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाई थी। जिस कारण टीम इंडिया को 62 रनों से करारी हार झेलने पड़ी थी। न्यूजीलैंड के विरुद्ध हुए उस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। लेकिन, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मैच में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सभी को प्रभावित किया है।

शानदार फॉर्म में नजर आ रहीं थीं स्मृति मंधाना

पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच में अर्धशतक जड़ने वाली स्मृति मंधाना आज पहली गेंद से ही बेहद शानदार नजर आ रहीं थीं। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही बेहतरीन खेल दिखाया था। जो कि शतक के साथ कुल 123 रनों पर तब समाप्त हुआ जब, शामीलिया कोन्नेल्ल की गेंद पर वह शकेरा सैल्मन के हाथों कैच आउट हुईं।

Advertisement

हालांकि, आउट होने से पहले स्मृति मंधाना ने 119 गेंदों में 123 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम इंडिया को बेहद मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। स्मृति की इस पारी में 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

स्मृति मंधाना के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने निर्धारित 50 ओवरों में 317 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। स्मृति की इस खूबसूरत पारी की फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स तक ने जमकर सराहना की है। आइये देखें, इस शतक के बाद कैसी प्रतिक्रिया सामने आयी है।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button