शुभमन गिल ने बाबर आजम को शुरुआत में ही छोड़ा पीछे, ट्विटर यूज़र ने खास आंकड़ा किया साझा
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाये है। गिल के बल्ले से 3 मैचों में 122.50 के औसत की मदद से 245 रन देखने को मिले है। उन्होंने 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। गिल ने भारत को अंडर-19 का वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
एक साल बाद, शुभमन गिल को भारत की नेशनल टीम में शामिल किया और उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ डेब्यू किया। हालाँकि उनका डेब्यू इतना यादगार नहीं था, लेकिन गिल को 2020 में ऑस्ट्रेलिया में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक और मौका मिला। वनडे में एक अच्छे प्रदर्शन के बाद, उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020/21 में भारत के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली।
2022 में, गिल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के नियमित सदस्य रहे हैं। गुजरात टाइटंस के साथ आईपीएल 2022 का खिताब जीतने के बावजूद, उन्हें टी20 इंटरनेशनल में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। इस साल गिल ने छह वनडे मैच खेले है और 450 रन बनाये है। उन्होंने हाल ही में खत्म हुई जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक बनाया था। 2022 में उनका बल्लेबाजी औसत 112.50 और स्ट्राइक रेट 111.66 है।
For his stupendous knock of 130, @ShubmanGill is adjudged Player of the Match as India win by 13 runs.
AdvertisementScorecard – https://t.co/ZwXNOvRwhA #ZIMvIND pic.twitter.com/V1UxwhS5qY
— BCCI (@BCCI) August 22, 2022
Advertisement
वनडे क्रिकेट के एक खास आंकड़े में बाबर आजम से आगे हैं शुभमन गिल
इसलिए गिल के पास अब वनडे क्रिकेट में दो मैन ऑफ द सीरीज हैं। वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का विदेशों में 49 मैचों में से अभी भी एक मैन ऑफ द सीरीज जीतना बाकी है। एक ट्विटर यूजर ने यह आंकड़ा सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है।
पाकिस्तानी कप्तानी बाबर आजम के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 92 मैच खेले है और 59.79 के औसत की मदद से 4664 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 22 अर्धशतक देखने को मिले है।
Away Man of the series award in ODI:
Advertisement🇮🇳 Shubman Gill: 2 from 9 away matches
🇵🇰 Babar Azam: 0 from 49 away matchesNot comparing or criticising anyone, just a random stat
Advertisement— Avinash (@imavinashvk) August 22, 2022
Advertisement