News

शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Share The Post

भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स कल्ब, हरारे में खेला गया सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच काफी रोमांचक रहा। भारत सिर्फ 13 रन से जीतने में सफल रहा। बता दें यह मैच अंतिम ओवर तक गया था।

जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा ने शतक लगाकर मेजबान टीम को जीत के करीब लेकर गए लेकिन टीम की जीत सुनिश्चित करने में असफल रहे।

Advertisement

इससे पहले भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी शानदार शतक लगाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी। 22 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज ने अपना पहला शतक लगाकर टीम के स्कोर को 289-8 तक पहुंचा दिया था।

शुभमन गिल ने अपनी पारी के दौरान 97 गेंदों में 130 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का भी लगाया था। गिल को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।

Advertisement

शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड

शतक लगाते ही 22 वर्षीय खिलाड़ी ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की 24 साल पुरानी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें इससे पहले सचिन के नाम जिमबाब्वे के खिलाफ सर्वधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था।

सचिन ने में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 127 रन बनाए थे। बता दें कि तब शुभमन गिल का जन्म भी नहीं हुआ था। अब गिल ने 130 रन बनाकर सचिन को पीछे छोड़ दिया है।

Advertisement

दांए हाथ के सलामी बल्लेबाज गिल फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। तीसरे मैच में शानदार शतक लगाने से पहले उन्होंने पिछले पांच पारियों में 64, 43, 98*, 82* और 33 रन बनाए थे।  गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में 98 रनों की नाबाद पारी खेली थी। बारिश के चलते भारत की पारी जल्दी ही समाप्त हो गई थी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में गिल ने नाबाद 82 रन की पारी खेली थी। गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ने तीसरे विकेट के लिए ईशान किशन के साथ 140 रनों की साझेदारी की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button