
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने समय के समय घातक गेंदबाजों में से एक रहे हैं। शायद ही ऐसा कोई बल्लेबाज रहा हो जिसे अख्तर की गेंदों का खौफ न रहा हो। शोएब अख्तर अपनी तेज गेंदबाजी के अलावा बेबाक बयानबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।
पाकिस्तान के इस महान तेज गेंदबाज ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन यानी आईपीएल 2008 की कुछ पुरानी बातों को याद किया है। वास्तव में, आईपीएल 2008 ही एक मात्र ऐसा सीजन रहा है जब पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में खेलने का मौका मिला। उस सीजन शोएब अख्तर से लेकर शाहिद अफरीदी तक कुल 11 पाकिस्तानी प्लेयर्स आईपीएल का हिस्सा थे।
गौरतलब है कि, शोएब अख्तर आईपीएल 2008 में शाहरुख खान के स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। इस टीम की अगुवाई वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कर रहे थे। शोएब अख्तर ने उस दौर में केकेआर के मुख्य कोच जॉन बुकानन और सौरव गांगुली के बीच हुई बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
शोएब ने कहा है कि, “जब मैंने आईपीएल 2008 में केकेआर का कैंप ज्वॉइन किया था, तब मुझ पर पीसीबी ने बैन लगाया हुआ था इसलिए मैंने मैच नहीं खेले थे। जिस कारण, जॉन बुकानन ने कप्तान सौरव गांगुली से कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि मैं मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट हूं। जिस पर गांगुली ने जवाब देते हुए कहा था कि, वह हमेशा अनफिट रहा है, आप उसकी चिंता मत करिए। अगर वह थोड़ा अनफिट होता है, तब भी कोई दिक्कत नहीं है।”
शोएब अख्तर ने की थी घातक गेंदबाजी
उल्लेखनीय है कि, इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले शोएब अख्तर ने दिल्ली कैपिटल्स (तब डेयरडेविल्स) के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए कई दिग्गज प्लेयर्स को आउट किया था और कोलकाता को मैच जीतने में मदद की थी।
शोएब अख्तर ने उस मैच में विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, एबी डिविलियर्स और मनोज तिवारी के विकेट्स झटके थे। उन्होंने उस मैच में कुल 3 ओवर ही गेंदबाजी की थी, जिसमें 11 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए थे। शोएब ने अपने आईपीएल करीयर में कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 5 विकेट हासिल लिए थे।