News

विराट कोहली के खिलाफ शाहिद अफरीदी ने दिया विवादित बयान

Share The Post

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए है। कोहली जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट 70 शतक दर्ज है। वो नवंबर 2019 के बाद से किसी भी लेवल पर किसी भी प्रारूप में शतक नहीं बना पाए हैं।

Advertisement

कोहली को शतक लगाए हुए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है। वहीं 2020 में गेम के फिर से शुरू होने के बाद से से लगातार रन बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे है।

Advertisement

शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली के प्रदर्शन पर उठाये सवाल

विराट बार-बार बड़े स्कोर बनाने के बावजूद वर्तमान में अच्छी जगह पर हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने उनकी हालिया फॉर्म की आलोचना की है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने विराट के डेडिकेशन पर सवाल उठाया है।

अफरीदी को लगता है कि कोहली को इस बात को फील करने की जरूरत है कि वह वर्तमान में कहां खड़े हैं। अफरीदी ने कहा कि कोहली की फॉर्म में वापसी उनके रवैये पर निर्भर करती है।

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान से कहा, “क्रिकेट में रवैया सबसे ज्यादा अहम होता हैं। मैं सबसे ज्यादा उसी के बारे में बात करना पसंद करता हूं। कोहली पहले दुनिया में नंबर 1 बल्लेबाज बनना चाहते थे। क्या वो अभी भी उसी मोटिवेशन के साथ क्रिकेट खेलते हैं?यही बड़ा सवाल है। उनके पास क्लास है। क्या वह सच में फिर से नंबर 1 बनना चाहते है? या फिर उनको महसूस होता है कि उन्होंने जीवन में सब कुछ पा लिया है। अब बस आराम कीजिये और टाइम पास कीजिये ?

इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली बड़े स्कोर पाने के लिए तरस रहे हैं और उनके पुराने फॉर्म की झलक आईपीएल 2022 में देखी गई थी। उन्हें फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वह अगले हफ्ते एक प्रैक्टिस मैच में मैदान पर खेलने उतरेंगे। इसके बाद वो 1 से 5 जुलाई तक इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में भारतीय टीम के साथ खेलेंगे। वह सीमित ओवरों की सीरीज का भी हिस्सा हैं जो उसके बाद खेली जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button