शाहिद अफरीदी ने हांगकांग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की पारी को बताया शानदार
एशिया कप 2022 में 31 सितंबर को दुबई में हांगकांग के खिलाफ भारतीय मिडिल आर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अब उनकी इस पारी की तारीफ शाहिद अफरीदी ने भी की है।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने समा टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी देखने के लिए बैठे थे
, लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी क्षमता ने उन्हें वाकई हैरान कर दिया।
2/2 ✅
Onwards and upwards 💪What a great fight displayed by a spirited team 🇭🇰 pic.twitter.com/1O9KySs8Za
Advertisement— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) August 31, 2022
सूर्यकुमार यादव के बारे में शाहिद अफरीदी ने क्या कहा?
अफरीदी ने बताया, “मैंने कुछ समय के लिए विराट को बल्लेबाजी करते हुए देखने का फैसला किया। उन्होंने अपना समय लिया क्योंकि वह अपनी पारी के महत्व को जानता था, भले ही दूसरी टीम में कोई भी हो, जब आप रन बनाते हैं तो आप अपने आप अपने बारे में बेहतर महसूस करते हैं। वहीं जब सूर्यकुमार आए, तो उन्होंने अपनी पहली गेंद पर चौका लगाया, और फिर उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर एक और चौका लगाया। वो मैदान पर ग्रीन सिग्नल के साथ मैदान पर उतरे थे।
हांगकांग के खिलाफ मैच में, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 68* रन की तूफानी पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाए थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 98* रन की साझेदारी की। इस वजह से भारत 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।
Suryakumar Yadav in T20I in 2022:
Innings – 14
Runs – 514
Average – 42.83
Strike Rate – 190.37
Hundreds – 1
Fifties – 3AdvertisementOnly Indian player to score more than 500 runs in this year.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 1, 2022
Advertisement
सूर्यकुमार यादव देखने में काफी मनोरंजक थे। अफरीदी ने न केवल अपनी बल्लेबाज़ी बल्कि उनकी बॉडी लैंग्वेज और पूरी पारी के दौरान उनके आत्मविश्वास की भी तारीफ की।
उन्होंने आगे कहा, “बॉडी लैंग्वेज बहुत जरूरी होता हैं। जब आप सिंगल ले रहे है तो गेंद को डिफेंड कर रहे हों या सिक्स हिट कर रहे हों, तब भी आपको आत्मविश्वास से भरा हुआ दिखा होना चाहिए और उन बड़े शॉट्स को मारते हुए उन्होंने जो आत्मविश्वास दिखाया वह काबिलेतारीफ था। सूर्या ने क्राउड का मनोरंजन जमकर किया।”
दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्याकुमार के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 25 मैच खेले है और 758 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनका औसत 39.89 और स्ट्राइक रेट 177.52 का रहा है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक और 6 अर्धशतक दर्ज है।