News

सहवाग ने अपने करियर के उस गेंदबाज का नाम बताया जिसे उन्हें खेलने में होती थी सबसे ज्यादा मुश्किल

Share The Post

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में अब तक के सबसे कठिन तेज गेंदबाज का नाम लिया है जिसे उन्हें खेलने में दिक्कत हुई।

स्पोर्ट्स 18 के शो होम ऑफ हीरोज पर बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को अपने लंबे क्रिकेट करियर का सबसे कठिन तेज गेंदबाज बताया। उनके मुताबिक शेन बॉन्ड गेंद को तेजी से अंदर की ओर स्विंग कराते थे और इस वजह से उन्हें बॉन्ड की डिलीवरी से निपटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

Advertisement

शेन बॉन्ड का सामना करने में लगता था डर- वीरेंद्र सहवाग

बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि शेन बॉन्ड की गेंदें ऐसी थीं कि वे बल्लेबाज के शरीर की तरफ स्विंग करतीं, भले ही वह ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करते थे।

सहवाग ने कहा, “उनकी गेंदें आपके शरीर की तरफ आएंगी, भले ही वह ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करें।”

Advertisement

इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने ब्रेट ली और शोएब अख्तर दो और तेज गेंदबाजों का नाम लिए जिन्हें उन्हें खेलने में दिक्कत हुई। उन्होंने कहा कि शोएब अख्तर के साथ उन्हें नहीं पता था कि वह कब कुछ भी कर बैठेंगे।

सहवाग ने कहा कि वह ब्रेट ली का सामना करने से कभी नहीं डरते थे, लेकिन जब शोएब अख्तर के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें डर था कि अगर वह (सहवाग) उन्हें दो बड़े शॉट मार देंगे तो वह क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता हैं कि उनकी अगली गेंद बाउंसर हो या फिर पैर की अंगुली को तोड़ने वाली यॉर्कर हो।

Advertisement

सहवाग ने कहा, “मैं ब्रेट ली का सामना करने से कभी नहीं डरता था, लेकिन शोएब (अख्तर) के साथ, मुझे भरोसा नहीं हो रहा था कि अगर मैं उनकी गेंदों को दो बार बॉउंड्री के मार तो दूं तो वह क्या करेंगे। हो सकता हैं वो बीमर या पैर की अंगुली तोड़ने वाली यॉर्कर डाल दे।”

आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग शोएब अख्तर और ब्रेट ली के खिलाफ भी काफी सफल रहे थे। खासकर शोएब अख्तर के खिलाफ वो काफी रन बनाते थे। वह अख्तर की गति का फायदा उठाते थे, जिसने भारतीय आक्रामक सलामी बल्लेबाज के लिए वास्तव में अच्छा काम किया था। इसका एक उदाहरण उनकी एक पारी को माना जा सकता हैं जब उन्होंने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक बनाया और इसके अलावा उन्होंने कई ताबड़तोड़ पारियां भी खेलीं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button