IPLNewsSocial

आयुष बदोनी के स्वीप शॉट को देखकर ट्वीटर पर फैंस ने कहा ये सच में बेबी एबी है

Share The Post

आईपीएल 2022 के सातवें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स ने एक रोमांचक मैच में 6 विकेट से हरा दिया। वहीं लखनऊ की पारी के दौरान 19वें ओवर में एक बेहतरीन शॉट देखने को मिला। आयुष बदोनी ने शिवम दुबे की शॉर्ट लेंथ गेंद पर शानदार स्वीप शॉट के साथ एक छक्का जड़ा। इस शॉट को देखकर फैंस को एबी डिविलियर्स की याद दिला दी और वो ट्विटर पर उन्हें बेबी एबी बताने लगे।

पहले मैच में जब आयुष ने अर्धशतक लगाया था तब कप्तान केएल राहुल ने कहा था कि वो हमारे बेबी एबी की तरह है। बदोनी ने इसकी झलक एक बार फिर चेन्नई के खिलाफ दिखा दी। उन्होंने इस मैच में 9 गेंद में 2 छक्के की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली और एविन लुईस (55) के साथ टीम को जीत तक लेकर गए।

Advertisement

बदोनी का स्वीप शॉट सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

Advertisement

Advertisement

Advertisement

https://twitter.com/Manirat_18/status/1509596584975081474

Advertisement

Advertisement

https://twitter.com/MayankP34936700/status/1509595128490430464

Advertisement

https://twitter.com/ShaikZiaullah/status/1509596189066665986

Advertisement

आयुष बदोनी ने शिवम दुबे की शॉर्ट लेंथ गेंद पर जो शानदार स्वीप शॉट खेलते हुए छक्का मारा है उसकी तारीफ सोशल मीडिया पर फैन जमकर कर रहे है। यहाँ हम आपके लिए फैंस द्वारा आये कुछ रिएक्शन दिए गए है:

मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि आयुष बदोनी भारत में एक मजबूत 360-डिग्री खिलाड़ी और सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए एक एसेट है।

Advertisement

राहुल ने मैच के बाद कहा, “मैंने बदोनी के कुछ वीडियो देखे हैं और आपको सिर्फ अच्छे शॉट ही देखने को मिलेंगे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वह 360 डिग्री में खेलने वाला खिलाड़ी है। भारत के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक शानदार खोज।”

राहुल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर कहा, “डिकॉक अच्छी फॉर्म में है और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। लुईस ने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है जिसकी झलक दिख रही है। इतने सारे खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से कप्तान के चेहरे पर खुशी आ ही जाती है।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button