जिम्बाब्वे में मलयाली समर्थन पर संजू सैमसन ने दिल छु लेने वाली कही बात

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) हाल ही के दिनों में अपने हर दौरे पर फैंस से मिले समर्थन से खुश हैं। सैमसन ने अब तक भारत के लिए 7 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन सोशल मीडिया और स्टेडियम दोनों में फैंस के पसंदीदा रहे हैं। 27 वर्षीय संजू ने कहा कि वह खुद भारत के लिए इतना कम खेलने के बावजूद अपनी फैन फॉलोइंग से थोड़ा हैरान हैं।
सैमसन ने भारत-जिम्बाब्वे वनडे सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स से कहा, “मुझे (उनकी फैन फॉलोइंग पर) आश्चर्य होता है कि भारत के लिए बहुत कम खेलने के बावजूद, मुझे अच्छा समर्थन मिलता है।”
जिम्बाब्वे दौरे पर समर्थन मिलने के बारे में बात करते हुए सैमसन ने कहा कि स्टैंड से मलयाली फैंस से ‘चेट्टा चेट्टा’ का नाम सुनकर उन्हें गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बहुत सारे मलयाली (क्राउड में) हैं क्योंकि मैं ‘चेट्टा चेट्टा’ (बड़े भाई) का नाम क्राउड में सुना, जिससे मुझे गर्व होता है।”
"Proud to be a Malyali I can see a lot of people calling me Cheta" 😀
Advertisement📹 | We caught up exclusively with @IamSanjuSamson on his performance in #ZIMvIND, his career, and his fan following in a candid chat with @RohanGava9 🏏#SanjuSamson #TeamIndia #SonySportsNetwork pic.twitter.com/fp9rE5i1nZ
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 22, 2022
Advertisement
वहीं भारत ने जिम्बाब्वे को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। आखिरी मैच में शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला वनडे शतक ज्यादा और भारत को 13 रन से मैच जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वहीं संजू ने भी दूसरे मैच में 39 गेंदों में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 43 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।
Remember the name.
Advertisement𝑺𝑨𝑵𝑱𝑼 𝑺𝑨𝑴𝑺𝑶𝑵#Sanju #Samson #SanjuSamson #ZIMvIND #INDvsZIM #INDvZIM #ZIMvsIND #SheHulk #India #IshanKishan #KLRahul #IPL #IPL2023 #HallaBol #Cricket #Shardulthakur #Gill #Dhawan #BCCI #ICC #ODI #AsiaCup2022 #shaheenafridi #IndVsPak #AsiaCup #Delhi pic.twitter.com/2BW6qlWcFd
— Unique For Life▫️ (@UniqueForLife_) August 20, 2022
Advertisement
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए संजू ने किया अच्छा प्रदर्शन
हालांकि, सैमसन को आगामी एशिया कप के लिए भारत की टीम में नहीं चुना गया है क्योंकि चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर विकल्प के रूप में चुना है। इससे उनके लिए 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह बनाना भी मुश्किल हो गया है। इस साल आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स को अपने दूसरे फाइनल में पहुंचाने के बाद, सैमसन ने एक खिलाड़ी के रूप में अपने विकास के लिए घरेलू क्रिकेट को श्रेय दिया।
संजू ने कहा, “मुझे पिछले चार-पांच वर्षों से घरेलू क्रिकेट खेलने में बहुत मजा आया। वहां अच्छा प्रदर्शन करना चुनौतीपूर्ण है और इसने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनाया है। इसने (आईपीएल) ने क्रिकेट के प्रति मेरा नजरिया बदल दिया है। पहले मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी, अपने खेल के बारे में सोचता था। कप्तानी एक अलग मानसिकता लाने में मदद करती है- अपने खेल के अलावा दूसरों के बारे में भी सोचें।”
संजू ने आईपीएल 2022 में 17 मैच खेले और 146.79 के स्ट्राइक रेट की मदद से 458 रन अपने नाम किये। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 9वें स्थान पर थे।