सैम बिलिंग्स ने इंग्लैंड में प्रशंसकों को ‘वनक्कम’ कहा, ट्विटर पर वीडियो वायरल

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को हाल ही में भारत के खिलाफ पुनर्निर्धारित टेस्ट में खेलने का मौका मिला था। मैच के दौरान उन्होंने भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का शानदार कैच पकड़ कर सुर्खियों में आ गए थे। बिलिंग्स ने इग्लैंड के लिए अभी तक तीन टेस्ट 25 वनडे और 37 टी20 मुकाबले खेले हैं।
उन्होंने इग्लैंड के लिए खेलते हुए 1000 से अधिक रन बनाए है। बिलिंग्स का क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने अभी तक कुल 221 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 130 की स्ट्राइक रेट से 4574 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होने 24 अर्धशतक भी जमाए हैं और टी20 में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 95 रन है।
साल 2018 में कई भारतीय प्रशंसकों को आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए बिलिंग्स की मैच जिताऊ फिफ्टी याद होगी। चेन्नई की टीम दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रही थी। और कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ बिलिंग्स ने अर्धशतक लगाकार टीम को पहले मैच में जीत दिलाई थी। हालांकि बिलिंग्स अब चेन्नई की टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अभी भी वह यलो आर्मी से खास लगाव रखते हैं।
बिलिंग्स ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, मैंने चेन्नई की टीम में अपने समय का काफी आनंद लिया। इस टीम ने लगातार सफलता की सिढ़ी चढ़ी है और टीम का माहौल शानदार है। मुझे लगता है कि चेन्नई के अलावा सिर्फ मुंबई की टीम ने ही उस सफलता का आनंद लिया है। आईपीएल विजेता के नाते उस मेडल को हासिल करना मेरे लिए गर्व की बात है।
ट्विटर पर सैम विलिंग्स की एक वीडियो काभी वायरल हो रही है।
बिलिंग्स ने एक फैंन को ऑटोग्राफ देते हुए उन्हें तमिल भाषा में वनक्कम कहा। जिसके बाद कुछ फैंस ने उन्हें असली सिएसकियन बुलाया। इग्लैंड की टीम फिलहाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। उन्हें इससे पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
यहां देखें बिलिंग्स की वह वीडियो:
Vanakam da mapla @sambillings 😅💛#WhistlePodu | #IPL2022pic.twitter.com/mWfQlblafW
Advertisement— CSK Fans Army™ (@CSKFansArmy) July 19, 2022
True cskian
— KARAN RONNIE🇮🇳 MSDIAN (@karan_ronnie) July 19, 2022
Advertisement
Thambi sambi🙌💛😅💟 @ChennaiIPL 🤗
Advertisement— Pavi S (@Pavithransuresh) July 19, 2022
Everywhere we gooooo 🎶🎶
— VIC7Y 😜 (@CricketBlog38) July 19, 2022
Advertisement