
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी लेकिन ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में तरजीह दी गयी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भी संजू सैमसन को टीम में चुना गया था। हालांकि उन्हे एक भी मैच में नहीं खिलाया गया। टीम ने उनकी जगह ऋषभ पंत को तरजीह दी।
संजू अभी शानदार फॉर्म में है- अश्विन
वहीं अब भारतीय क्रिकेटर,रविचंद्रन अश्विन ने सैमसन को लेकर कहा है कि उन्हें हर गेम में खेलते हुए देखने के लिए वह उतने ही उत्साहित है जितना कि बाकी सभी लोग क्योंकि वह अभी शानदार लय में है।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “उनकी (संजू सैमसन) प्रतिभा के लिए, अगर वह नहीं खेलते हैं, तो वह स्पष्ट रूप से ट्रेंड करेंगे। मैं चाहता हूं कि संजू सैमसन को सभी मौके मिलें। वास्तव में, मैंने यहां तक कहा कि मैं उन्हें खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि वह इस समय शानदार फॉर्म में है और शानदार खेल रहे है।”
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमें वहां पहुंच चुकी हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रही है। हालांकि शिखर धवन एंड कंपनी ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में मेजबान न्यूजीलैंड से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
बीसीसीआई द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में श्रेयस अय्यर और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों को टीम बस से बाहर निकलते देखा जा सकता हैं। बाद में खिलाड़ियों को भांगड़ा करते देखा गया। संजू सैमसन उत्साही भी थे, जैसा कि उनके द्वारा बनाए गए ‘वी फॉर विक्ट्री’ साइन से देखा जा सकता हैं। वहीं अश्विन द्वारा संजू की तारीफ किये जानें के बाद ट्विटर पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है:
He should be, But not his fault if Pant shares bed with selectors.
— Ritvik (@Ritvik_Cricket) November 26, 2022
Advertisement
Thanks Ashwin. At least you are supporting.
Advertisement— Jenis Jebaraj (@jenis_jebaraj) November 26, 2022
https://twitter.com/SayAdipurush/status/1596359476897980416?
#RishabhPant pant ke retirement ke bad mauka milega #SanjuSamson ko
Advertisement— Surendra Pratihar (@surry__insta) November 26, 2022
But Rishabh uske chances kha Raha hai T20I me
— Vᴋ ♡ (@ILY_Kohli) November 26, 2022
Advertisement
shi kaha boss
Advertisement— niteesh pratap singh (@niteeshprataps1) November 26, 2022