CricketFeature

5 इन-फॉर्म खिलाड़ी जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में नहीं चुना गया

Share The Post

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है। इससे पहले पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम कर लिया था। लगभग सभी देशों ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है।

हमेशा की तरह, स्क्वॉड में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किये जिन्हें चुने जानें की उम्मीद नहीं थी। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे थे जिन्हें चुना जाना चाहिए था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ है। तो आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो 2022 में शानदार में रहे हैं लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में नहीं चुना गया है।

Advertisement

1. संजू सैमसन

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस साल टी20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने आईपीएल 2022 में भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए बेहतरीन फॉर्म दिखाई थी। वहीं उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक भी बनाया है। हालांकि, चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में उनसे आगे दिनेश कार्तिक, केएल राहुल और ऋषभ पंत को चुना गया।

संजू के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 16 मैच खेले है और 135.16 के स्ट्राइक रेट की मदद से 296 रन बनाये है। उनका हाईएस्ट स्कोर 77 रन है।

Advertisement

2. कैमरून ग्रीन

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान ऑलराउंडर ग्रीन शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे। हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनी गयी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में शामिल नहीं किया है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रलिया के लिए अभी तक 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 193.55 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 120 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 8.44 के इकॉनमी रेट की मदद से 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

3. मोहम्मद आमिर

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) वर्तमान में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 में सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेल रहे हैं। वह 10 मैचों में 13 विकेट लेकर टूर्नामेंट में टॉप विकेट लेने वालों में से एक हैं।

आमिर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 50 मैच खेले है और 7.02 के इकॉनमी रेट की मदद से 59 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।

Advertisement

4. बेन डकेट, इंग्लैंड

बेन डकेट (Ben Duckett) ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सात मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जबरदस्त फॉर्म का प्रदर्शन किया है। वो अभी तक 167 रन अपने खाते में जोड़ चुके हैं और इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। हालांकि, ईसीबी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मेगा इवेंट के लिए टीम में शामिल नहीं किया है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज को दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने का अनुभव है। उन्होंने अभी तक 171 मैच खेले है और 137.59 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4202 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 27 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button